Aaj Samaj (आज समाज),40th Medical Camp,पानीपत : आदर्श एक विश्वास सोसायटी, गुलशन आई सेंटर द्वारा संचालित धर्मार्थ डिस्पेंसरी में मेडिकल व नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें डॉ प्रियंका पटेल नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ भवानी शंकर दमा रोग विशेषज्ञ, डॉ प्रशांत शर्मा दंत रोग विशेषज्ञ ने 273 मरीज़ों की जांच की। मेडिकल कैंप का शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता पार्षद लोकेश नागरू व वाल्मीकि समाज के प्रधान गोविन्दा लोहाट ने किया व इस नेक कार्य के लिए सोसाइटी की प्रशंसा करी व शुभकामनाएं दी।
डिस्पेंसरी में महिलाओं के लिए फ्री सीबीसी टेस्ट किया जाएगा
कैम्प में सभी मरीजों को नज़र के चश्मे, दवाई, फेफड़ो की जांच निःशुल्क की गई। सोसायटी के प्रधान नवीन मुंजाल व सचिव गौरव तागरा ने बताया कि हर रविवार डिस्पेंसरी में महिलाओं के लिए फ्री सीबीसी टेस्ट किया जाएगा। वहीं गुलशन अरोड़ा ने बताया हर महीने इस तरह के कैम्प का आयोजन डिस्पेंसरी में किया जाएगा। इस अवसर पर सोसायटी के सहसचिव हिमांशु गांधी, अजय दुबे, अनिल चराया उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Arvind Kejriwal: विपक्ष साथ दे तो बीजेपी का 2024 में सफाया हो जाएगा
यह भी पढ़ें : G20 Summit: श्रीनगर में जी-20 सम्मेलन कल से, सम्मेलन स्थल पर जल, थल और नभ से नजर