पानीपत में जुआ खेलते 4 युवक गिरफ्तार  -दाव पर लगी 7030 रूपए की नगदी बरामद

0
213
Panipat News/4 youths arrested for gambling in Panipat
Panipat News/4 youths arrested for gambling in Panipat

आज समाज डिजिटल, Panipat News :

 

पानीपत : थाना तहसील कैंप पुलिस की एक टीम ने गुप्त सूचना पर दबिश देकर वधावाराम कॉलोनी में मंदिर वाली गली में जुआ खेल रहे 4 युवकों को गिरफ्तार किया है। मौके पर आरोपियों के कब्जे से एक जोड़ी ताश के पत्ते व दाव पर लगी 7030 रूपए की नगदी बरामद की गई। आरोपियों की पहचान संदीप पुत्र ओमप्रकाश, राकेश पुत्र राजेंद्र, चांद पुत्र मुना निवासी वधावाराम कॉलोनी व पवन पुत्र जिले सिंह निवासी गीता कॉलोनी पानीपत के रूप में हुई है। थाना तहसील कैंप प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा जुआ सट्टा खाईवाली सहित अन्य गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ हैं।

 

गैम्बलिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाही अमल में लाई गई

अभियान के तहत थाना तहसील कैंप पुलिस की एक टीम शुक्रवार सायं गश्त के दौरान वधावाराम कॉलोनी में मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि मंदिर वाली गली में दुकान के पास अज्ञात चार युवक ताश के पत्तों पर पैसे दाव पर लगाकर जुआ खेल रहे हैं। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर जुआ खेल रहे 4 युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से एक जोड़ी ताश के पत्ते व जूआ खेलने में दाव पर लगी 7030 रूपए की नगदी बरामद हुई। इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया चारों आरोपियों के खिलाफ थाना तहसील कैंप में गैम्बलिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाही अमल में लाई गई।

 

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook