Aaj Samaj (आज समाज),4 Youth Caught Gambling, पानीपत: सीआईए वन की टीम ने वधावाराम राम कॉलोनी में होली चौक के पास मार्केट में जुआ खेल रहे 4 युवकों को गिरफ्तार किया। मौके पर आरोपियों के कब्जे से एक जोड़ी ताश के पत्ते व दाव पर लगी 47 हजार 510 रुपए की नगदी बरामद हुई। आरोपियों की पहचान गुलशन पुत्र पूर्णचंद, सौरभ पुत्र हिरालाल, आंचल पुत्र सोहन निवासी वधावाराम कालोनी व संदीप पुत्र जगत सिंह निवासी हरिसिंह कालोनी के रूप में हुई। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि शुक्रवार सायं सीआईए वन की टीम गश्त के दौरान थाना तहसील कैंप क्षेत्र के अंतर्गत भावना चौक पर मौजूद थी।
- दाव पर लगी 47 हजार 510 रुपए की नगदी बरामद
एक जोड़ी ताश के पत्ते व दाव पर लगी 47 हजार 510 रुपए की नगदी बरामद
टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर वधावाराम राम कॉलोनी में होली चौक के पास मौके पर दबिश देकर जुआ खेल रहे 4 युवकों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपनी पहचान गुलशन पुत्र पूर्णचंद, सौरभ पुत्र हिरालाल, आंचल पुत्र सोहन निवासी वधावाराम कॉलोनी व संदीप पुत्र जगत सिंह निवासी हरिसिंह कॉलोनी के रूप में बताई। पुलिस टीम ने मौके पर आरोपियों के कब्जे से एक जोड़ी ताश के पत्ते व दाव पर लगी 47 हजार 510 रुपए की नगदी बरामद की। आरोपियों के खिलाफ थाना तहसील कैंप में गैम्बलिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।
यह भी पढ़ें : Chandigarh University मोहाली में हाजिरी पूरी नहीं करने पर छात्रों ने प्रोफेसर को पीटा, गंभीर
यह भी पढ़ें : Cannes 2023 Updates: कान्स में हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने बिखेरे जलवे