आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। हथियार के बल पर कार लूटने वाले गिरोह के सरगना सहित 4 बदमाशों को पुलिस ने अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया, जिनसे कार लूट की तीन वारदातों सहित लूटपाट की कुल 6 वारदातों का खुलासा हुआ। सीआईए थ्री प्रभारी एवं इंस्पेक्टर अंकित ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम मंगलवार देर रात गश्त के दौरान थाना समालखा क्षेत्र के अंतर्गत गांव भापरा अड्डे पर मौजूद थी। इसी दौरान उक्त आरोपियों के बारे में गुप्त सूचना को पुख्ता मानकर पुलिस टीम ने गाड़ी पर लगी बत्ती को उतार कर अंदर रख लिया और तुरंत गढ़ी छाजू मोड़ के नजदीक पहुंचे तो हथियारों से लैस चार युवक एकदम रोड पर आए और गाड़ी को रूकने का इशारा किया। ड्राइवर ईएसआई शमशेर ने गाड़ी रोक दी। गाड़ी के रूकते ही उनमें से एक आरोपी ने ड्राईवर शमशेर की तरफ पिस्तौल तान दी और गाड़ी से नीचे उतरने व जो कुछ सामान है निकालने की धमकी दी। पुलिस टीम ने सूझबूझ से कार्रवाई करते हुए मौके पर चारों आरोपियों को धर दबोचा।

कार, एक देसी पिस्तौल, एक डोगा गन, दो जिंदा रौंद, एक लोहा पंच व एक सरिया बरामद

मौके पर आरोपियों के कब्जे से एक टाटा पंच कार, एक देसी पिस्तौल, एक डोगा गन, दो जिंदा रौंद, एक लोहा पंच व एक सरिया बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान नीरज पुत्र जयसिंह निवासी गांव आटा पानीपत, रोहित पुत्र सतपाल निवासी पुरखास सोनीपत, शिवम पुत्र कपिल निवासी नाथू बास भिवानी व सोनू पुत्र छोटे लाल निवासी ब्राह्मण वास अलवर राजस्थान के रूप में हुई। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना समालखा में आईपीसी की धारा 398,401 व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की तो आरोपियों ने उक्त टाटा पंच कार 4 दिन पहले सोनीपत में कामी रोड पर हथियार के बल पर लूटने बारे स्वीकारा। वारदात बारे सोनीपत के थाना सदर में मुकदमा दर्ज है।

 

 

आरोपी रोहित व आरोपी नीरज काफी समय से दोस्त है

लूट की अन्य वारदातों बारे पूछताछ करने पर आरोपियों ने गत जनवरी माह में रात के समय पानीपत अंसल गेट के पास हथियार के बल पर एक आई-10 कार लूटने, फरवरी माह में नहर से साथ लगते रिफाइनरी रोड पर गांव गढ़ी सिकंदरपुर के पास एक आई-20 कार, अप्रैल में नहर बाइपास पर एक बाइक लूटने की वारदात सहित डेढ़ महिने पहले सोनीपत के गांव दुभेटा में शराब ठेके पर लूट व दो महीने पहले भिवानी में मेडिकल स्टोर संचालक से 12 हजार रूपए लूटने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। वारदातों बारे संबंधित थाना में मुकदमा दर्ज है। इंस्पेक्टर  ने बताया की पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ आरोपी रोहित व आरोपी नीरज काफी समय से दोस्त है।

 

नीरज की करीब 5 महीने पहले इंस्टाग्राम पर आरोपी सोनू के साथ दोस्ती हुई

आरोपी नीरज की करीब 5 महीने पहले इंस्टाग्राम पर आरोपी सोनू के साथ दोस्ती हुई। आरोपी सोनू अपने दोस्त आरोपी शिवम को साथ लेकर आरोपी नीरज व रोहित से मिलने आया। सभी आरोपियों को घूमने फिरने का शौक था। शौक पूरा करने के लिए आरोपियों ने योजना बनाकर हथियार के बल पर पानीपत, सोनीपत में कार लूट की वारदातों सहित भिवानी में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ गिरोह का मास्टरमाइंड आरोपी नीरज है। लूट की वारदातों में प्रयोग किये अवैध देसी पिस्तौल व डोगा गन आरोपी नीरज करीब 6 महीने पहले यूपी से खरीदकर लाया था।इंस्पेक्टर  ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने के लिए पुलिस टीम ने चारों आरोपियों को आज   अदालत में पेश किया जहां से चारों आरोपियों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।

आरोपियों से लूट की निम्न वारदातों का खुलासा हुआ
1. इंस्पेक्टर ने बताया कि चारों आरोपियों ने मिलकर 21 जनवरी की देर रात अंसल के गेट नंबर तीन के नजदीक गन पॉइंट पर अंसल निवासी डॉक्टर मोहित पुत्र रविंद्र से आई-10 कार लूटने की वारदात को अंजाम दिया। थाना सेक्टर 13-17 में डॉक्टर मोहित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
2. चारों आरोपियों ने मिलकर 22 फरवरी की देर रात नहर से साथ लगते रिफाइनरी रोड पर गांव गढ़ी सिकंदरपुर के पास गन पॉइंट पर राजू पुत्र रायसिंह निवासी गोपाल कॉलोनी से आई-20 कार लूटने की वारदात को अंजाम दिया। थाना पुराना औद्योगिक में राजू की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
3. चारों आरोपियों ने मिलकर 13 अप्रैल की देर साय नहर बाईपास पर कर्ण पुत्र नत्थू राम निवासी एकता विहार कॉलोनी से डंडों से मारपीट कर स्पलेंडर बाइक लूटने की वारदात को अंजाम दिया। थाना पुराना औद्योगिक में कर्ण की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
4. चारों आरोपियों ने मिलकर 14 अप्रैल की देर रात सोनीपत में कामी रोड पर गन पॉइंट पर संदीप पुत्र जोगेंद्र से टाटा पंच गाड़ी लूटने की वारदात को अंजाम दिया। वारदात बारे सोनीपत के थाना सदर में संदीप की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
5. चारों आरोपियों ने मिलकर 2 महीने पहले भिवानी में मेडिकल स्टोर संचालक से गन पॉइंट पर 12 हजार रुपए छीनने की वारदात को अंजाम दिया।
6. चारों आरोपियों ने मिलकर करीब डेढ़ महीना पहले सोनीपत के गांव दुभेटा में शराब ठेके पर पन पॉइंट पर 8 हजार रूपए लूटने की वारदात को अंजाम दिया।