- निशानदेही पर चोरीशुदा ट्रैक्टर ट्राली व लोहे का सामान खरीदने वाला आरोपी कबाड़ी भी गिरफ्तार
- 17 वारदातों का खुलासा
- दो ट्रैक्टर, एक कटी हुई ट्राली, 7 धुर्रें, 2 रिम, 6 टायर, एक गैस कटर, दो सिलेंडर, एक बाइक, 5500 रुपए व वारदात में प्रयोग की एक थार गाड़ी बरामद
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। एसपी शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए टू पुलिस टीम ने अंतरजिला ट्रैक्टर ट्राली चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के चार आरोपियों को काबू करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा ट्रैक्टर ट्राली व लोहे का सामान खरीदने वाले कबाड़ी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों से पानीपत की 12 व करनाल की 5 चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम रविवार को गश्त के दौरान सनौली रोड पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि एक लाल रंग की थार गाड़ी में संदिग्ध किस्म के चार युवक संजय चौक की ओर से बलजीत नगर नाका की तरफ आ रहे हैं। युवक किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।
नाकाबंदी कर कार्रवाई करते हुए थार सवार चारों युवकों को हिरासत में लिया
पुलिस टीम ने तुरंत बलजीत नगर नाका पर नाकाबंदी कर कार्रवाई करते हुए थार सवार चारों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने करीब 10 दिन पहले गांव जलालपुर प्रथम में स्कूल के पास फिरनी से एक ट्राली चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपियों की पहचान शमशाद पुत्र रमली, मोहम्मद राजा अंसारी पुत्र मोहम्मद सोहराज, रिंकू पुत्र सतपाल व रिंकू पुत्र लख्मीचंद निवासी कोहंड करनाल के रूप में हुई। ट्राली चोरी की उक्त वारदात बारे थाना सनौली में तेजपाल पुत्र जगमाल निवासी जलालपुर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
पानीपत व करनाल के विभिन्न थानों में मुकदमें दर्ज
इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने चोरीशुदा ट्राली सनौली रोड निवासी कबाड़ी संजय वर्मा को 20 हजार रुपए में बेचने बारे स्वीकारा। आरोपियों की निशानदेही पर आरोपी कबाड़ी संजय वर्मा पुत्र सोहनलाल को छोटूराम चौक से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने पानीपत व करनाल में चोरी की 16 अन्य वारदातों को अजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदातों बारे जिला पानीपत व करनाल के विभिन्न थानों में मुकदमें दर्ज है।
दिन में रैकी कर रात को चोरी की वारदात को अंजाम देते थे
आरोपियो से पूछताछ में खुलासा हुआ चारों आरोपियों ने शार्टकट तरिके से पैसे कमाने के लिए मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। आरोपी चोरी करने से पहले दिन में गाड़ी से चोरी करने वाले स्थान की रैकी करते थे। रात में ट्रैक्टर ट्राली सहित लोहे के अन्य सामान की चोरी करते थे। चोरीशुदा सामान कबाड़ी संजय वर्मा को बेचकर पैसो को आपस में बाट लेते थे।
गोदाम में चोरीशुदा ट्रैक्टर ट्राली सहित लोहे के अन्य सामान को कटवाता था
आरोपी कबाड़ी संजय वर्मा ने चावला कालोनी में किराये पर गोदाम लिया हुआ है। आरोपियों से चोरीशुदा ट्रैक्टर ट्राली सहित लोहे का अन्य सामान खरीद कर गोदाम पर गैस कटर से कटवा कर बेच देता था। आरोपी संजय वर्मा की निशानदेही पर गौदाम से चोरीशुदा कटी हुइ एक ट्राली, दो रिम, 7 घुर्रे, 6 टायर, गैस कटर व दो सिलेंडर बरामद हुए। इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया की चारों आरोपियों ने चोरीशुदा दो ट्रैक्टर व एक बाइक पैप्सी पुल के सामने खाली प्लाट में छुपाकर खड़े किये थे। पुलिस टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर दोनों ट्रैक्टर व बाइक बरामद करने के साथ ही 5500 रुपए की नकदी बरामद की। पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने पांचो आरोपियों को सोमवार न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
चोरी की निम्न वारदातों का खुलासा हुआ
1. चारों आरोपियों ने मिलकर 5 जनवरी की रात गांव जलालपुर प्रथम में गर्ल स्कूल के पास फिरनी से एक ट्राली चोरी की। थाना सनौली में तेजपाल पुत्र जगमाल निवासी जलालपुर प्रथम की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
2. चारों आरोपियों ने मिलकर 3 जनवरी की रात सैनी कालोनी बापौली में सिमेंट की दुकान के साथ लगती गली से एक आयशर ट्रैक्टर व ट्राली चोरी की। थाना बापौली में विनोद पुत्र मनीराम निवासी बापौली की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
3. चारों आरोपियों ने मिलकर 15 दिसम्बर की रात बड़ौली खोतपुरा रोड पर खेत से एक स्वराज ट्रैक्टर व ट्राली चोरी की। थाना सदर में सचिन पुत्र सुंदरलाल निवास एल्डिको की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
4. चारों आरोपियों ने मिलकर 27 दिसम्बर की रात एमजेआर चौक के पास से एक आयशर ट्रैक्टर चोरी किया। थाना चांदनी बाग में प्रदीप निवासी डाडौला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
5. चारों आरोपियों ने मिलकर 25 अक्तूबर की रात गांव परढ़ाना में घर के बाहर गली से एक डम्फर (ट्राली) चोरी की। थाना इसराना में महाबीर पुत्र बस्तीराम निवासी परढ़ाना की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
6. चारो आरोपियों ने मिलकर 14 सितम्बर की रात गांव बबैल में चरणजीत सिंह पुत्र बलवान के खेत से एक ट्राली चोरी की। थाना सेक्टर 13/17 में चरणजीत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
7. चारों आरोपियों ने मिलकर 7 जनवरी को बलतीज नगर में गली से एक एचएफ डिलक्स बाइक चोरी की। थाना चांदनी बाग में रोहन पुत्र संजय निवासी सनौली रोड पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
8. चारों आरोपियों ने मिलकर नवम्बर में आयुष्मान अस्पताल के पास निर्माणाधीन एक साइट से लोह की स्टरिंग की 25 प्लेट चोरी की। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में राजकुमार पुत्र रामेश्वर निवासी कलहेड़ी करनाल की शिकायत पर दर्ज है।
9. चारों आरोपियों ने मिलकर 14 दिसम्बर की रात रिसालू से डाडौला रोड पर एक निर्माधीन मकान से लोह की स्टरिंग की 35 प्लेट चोरी की। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में पवन पुत्र सीताराम निवासी शक्ति विहार कालोनी पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
10. चारों आरोपियों ने मिलकर झट्टीपुर में गोल्डन टैरी टावल कंपनी के गेट के पास से लोहे की ग्रिल चोरी की। थाना समालखा में आजाद निवासी एंचरा कला जीन्द की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
11. चारो आरोपियों ने मिलकर दिसम्बर में गांव खोतपुरा में नालियों पर रखे लोहे के दो जाल चोरी किये। थाना सेक्टर 13-17 में गांव की सरपंच पाई देवी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
12. चारों आरोपियों ने मिलकर 29 दिसम्बर की रात गांव बड़ौली में गौशाला में नालों से लोहे के दो जाल चोरी किये। थाना सदर में रविंद्र निवासी बड़ौली की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
13. चारों आरोपियों ने मिलकर दिसम्बर में करनाल के गांव मुबारकाबाद में घर के बाहर से एक ट्रैक्टर ट्राली चोरी की। थाना मधुबन करनाल में मुकदमा दर्ज है।
14. चारों आरोपियों ने मिलकर करीब 15 दिन पहले करनाल के गांव कैरवाली से एक ट्राला चोरी किया। थाना मधुबन करनाल में मुकदमा दर्ज है।
15. चारों आरोपियों ने मिलकर अक्तूबर में करनाल के मधुबन में पक्का पूल के पास शटरिग की दुकान से एक ट्रैक्टर ट्राली चोरी की। थाना मधुबन करनाल में मुकदमा दर्ज है।
16. चारों आरोपियों ने मिलकर दो सप्ताह पहले करनाल के घरौंडा के गांव शेखपुरा खालसा में खेत से एक ट्राली चोरी की। थाना घरोंडा करनाल में मुकदमा दर्ज है।
17. चारों आरोपियों ने मिलकर करनाल के गांव शेखपुरा खालसा में घर के बाहर से एक ट्रैक्टर चोरी किया। थाना घरौंडा करनाल में मुकदमा दर्ज है।