झपटमारी की वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

0
237
Panipat News/4 accused arrested for carrying out snatching incident
Panipat News/4 accused arrested for carrying out snatching incident
  • झपटा गया मोबाइल फोन बरामद
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। दिल्ली पैरलल नहर बाईपास पर गत अप्रैल माह में युवक से मोबाइल फोन व पर्स छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को सीआईए-वन की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान विकास पुत्र अमित, रिषभ पुत्र प्रवीन, विकास पुत्र आनंद व नीरज पुत्र गोवर्धन निवासी कश्यप कॉलोनी जाटल रोड पानीपत के रूप में हुई।

पर्स व मोबाइल फोन छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले स्वीकारा

सीआईए वन टीम प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया उनकी एक टीम शुक्रवार देर रात गश्त के दौरान जीटी रोड पर संजय चौक के पास मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि देशवाल चौक पर संदिग्ध किस्म के अज्ञात चार युवक किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश दे चारों आरोपी युवको को काबू कर गहनता से पूछताछ की तो आरोपियों ने गत अप्रैल में दिल्ली पैरलल नहर पर एक युवक से पर्स व मोबाइल फोन छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले स्वीकारा। वारदात बारे थाना माडल टाउन में नीरज निवासी धामड़ रोहतक हाल अमरकुंज कालोनी बिन्झौल पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

पैसों को खाने पीने में खर्च कर दिया

थाना माडल टाउन की आठ मरला चौकी में नीरज ने शिकायत देकर बताया था की वह 21 अप्रैल की साय करीब 8:30 बजे दिल्ली पैरलल नहर बाइपास पर खड़ा था। वहा पर कई अज्ञात युवक आए और उससे मोबाइल फोन व पर्स छीनकर ले गए। पर्स में 3 हजार रूपए, आधार कार्ड व पैन कार्ड था। शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ झपटमारी की धाराओं के तहत थाना माडल टाउन में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया गिरफ्तार चारों आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उन्होंने छीने गए पर्स को कागजात सहित फैक दिया था और पैसों को खाने पीने में खर्च कर दिया। छीना गया मोबाइल फोन बरामद कर पुलिस टीम ने आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।