Aaj Samaj (आज समाज),39th Awareness Program Against Drugs, पानीपत: हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के पुलिस महानिरीक्षक अमिताभ सिंह ढिल्लों, भा.पु.से. साहब के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, भा.पु.से. साहब के कुशल नेतृत्व में जिनवाणी विद्या भारती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पानीपत में एक दिवसीय 39वां नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे के विरुद्ध जागरूक करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने को नशेड़ी नहीं कहलाना चाहता लेकिन नशे की लत उस व्यक्ति को धीरे धीरे उस श्रेणी में लाकर खड़ा कर देती है।
- कोई भी व्यक्ति नशेड़ी नहीं कहलाना चाहता लेकिन नशे की लत उसे नशेड़ी बना देती है : डॉ. अशोक कुमार वर्मा
नशा न करने की शपथ ली
उन्होंने एक कहानी का उदाहरण देते हुए बताया कि किस प्रकार केवल एक बार शराब का सेवन करने के पश्चात एक व्यक्ति मांसाहार, जुआ और परनारी गमन कर लेता है। उन्होंने एक कविता के माध्यम से कहा कि नशा मुक्त हो भारत मेरा ऐसी सोच बनानी है, नशे में ग्रस्त हो रही युवा पीढ़ी सबको मिलकर बचानी है। है सच्चाई नशा बुराई यह बात जन जन तक पहुंचानी है। उन्होंने हरियाणवी कविता के रूप में आगे कहा कि अरै! नशे के व्यापारी, पैसे के लालच नै तेरी मत मारी। तू तस्कर बन बैठा, तनै बालकां की जिंदगी उजाड़ी। बहुत घर उजाड़ दिए तनै, तेरी क्या थी लाचारी। तनै छोटे छोटे बालकां तै भी नहीं छोड़ा, तनै उन मैं भी लत पा दी। ओ शैतान के बच्चे, नई तांदी तै तनै घनी भुंडी बना दी। नशे के व्यापारी, पैसे के लालच नै तेरी मत मारी..। उन्होंने बताया कि ब्यूरो द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर 9050891508 जारी किया गया है जिस पर कोई भी व्यक्ति गुप्त सूचनाएं दे सकता है। नशा छोड़ने वाले व्यक्ति भी इस पर सम्पर्क कर लाभ उठा सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी ने नशा न करने की शपथ ली। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या नीलम और प्रबंधक संजीव जैन सहित शिक्षिकाओं ने भाग लिया।
यह भी पढ़ें : Benefits of Raisin Water : किशमिश महिलाओं के लिए अमृत, जानिए किशमिश के पानी के फायदे के बारे में
यह भी पढ़ें : Guru Purnima : आज है गुरु पूर्णिमा घर में सुख-शांति के लिए करें ये आसान उपाय