आदर्श एक विश्वास सोसायटी द्वारा 35 वां निःशुल्क मेडिकल कैम्प आयोजित
Panipat News/35th free medical camp organized by Adarsh Ek Vishwas Society
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आदर्श एक विश्वास के द्वारा 35 वां निःशुल्क मेडिकल कैम्प व नेत्र जांच शिविर का आयोजन वरिष्ठ समुदाय केंद्र सनौली रोड नज़दीक सब्ज़ी मंडी के पास लगाया गया, जिसमें क़रीब 97 वरिष्ठ समुदाय केंद्र के सदस्यों का स्वास्थ्य जांचा। आदर्श एक विश्वास के द्वारा निःशुल्क दवाइयां, चश्में, शुगर जांच व फेफड़ो की जांच की। डॉ प्रशांत शर्मा, डॉ अर्जुन, श्रीधर केयर डेंटल क्लिनिक से दंत चिकित्सक ने दांतों की जांच की व दांतों के लिए किट उपलब्ध करवाई। डॉ राजेश कोशल के द्वारा सांस से जुड़े रोगों की जांच की। गुलशन आंखों के अस्पताल से डॉ निखिल सचान व गुलशन अरोड़ा के द्वारा आंखों के नम्बर की जांच की।
कैम्प का शुभारम्भ समाजसेवी राजेश सूरी ने किया
कैम्प का शुभारम्भ समाजसेवी राजेश सूरी ने किया। वशिष्ठ अतिथि के तौर पर सुप्रसिद्ध समाजसेवी चन्द्रशेखर, भीम सचदेवा मौजूद रहे। आदर्श एक विश्वास से प्रधान नवीन मुंजाल, सचिव गौरव तागरा ने बताया कि सोसायटी का मुख्य लक्ष्य ऐसी जगह कैम्प का आयोजन करना है, जहां ज़रूरत है। वहीं वरिष्ठ समुदाय केंद्र के प्रधान गोपाल कृष्ण सेठी सचिव ओम ढिंगरा, उपेन्द्र दुआ ने उपस्थित डॉक्टर व मुख्यथिति को सम्मानित किया व आदर्श एक विश्वास के इस कार्य की प्रशंसा की। इस मेडिकल कैम्प में अजय दूबे, परदीप कश्यप, राहुल डुडेजा, विक्रांत महाजन ने कैम्प में अपनी सेवा दी।