आदर्श एक विश्वास सोसायटी के द्वारा 35वां डेंटल कैम्प का आयोजन

0
352
Panipat News/35th Dental Camp organized by Adarsh ​​Ek Vishwas Society
Panipat News/35th Dental Camp organized by Adarsh ​​Ek Vishwas Society
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आदर्श एक विश्वास सोसायटी के द्वारा 35वां डेंटल कैम्प का आयोजन कृष्णा विद्या मंदिर स्कूल नूरवाला में किया गया। जिसमें करीब 285 बच्चों व स्कूल स्टाफ के दांतों की जांच की। केयर डेंटल क्लिनिक से डॉ प्रशांत शर्मा, डॉ अर्जुन श्रीधर केयर डेंटल क्लिनिक से दंत चिकित्सक ने दांतों की जांच की व दांतों के लिए किट उपलब्ध करवाई। डॉ श्रेया मिढ़ा ने बच्चों को उचित खानपान के बारे में बताया व स्वास्थ्य की जांच की। कैम्प का शुभारम्भ वरिष्ठ पत्रकार विनोद पांचाल ने किया। आदर्श एक विश्वास से प्रधान नवीन मुंजाल ने बताया कि सोसायटी के द्वारा पानीपत के हर स्कूल में दांतों व स्वास्थ्य की जांच के लिए कैम्प लगाए जाएंगे। इस मौके पर आदर्श एक विश्वास से अशोक कालडा, हिमांशु, प्रदीप उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : नशा विरोध में जागरूकता लाने को लेकर बरनाला में निकाली गई साइकिल रैली

यह भी पढ़ें : समलैगिंक विवाह मामला: मध्यप्रदेश सरकार और गुजरात सरकार ने भी दाखिल की अर्जी, मंगलवार को होगी सुनवाई

यह भी पढ़ें : Legally Speaking : समलैगिंक विवाह को नही दे सकते मान्यता, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा

Connect With Us: Twitter Facebook