पानीपत। हरियाणा बोल बम्ब कावंड सेवा संघ द्वारा 35 वें शिविर का आयोजन शिव चौक नई सब्जी मंडी सनौली रोड पर किया गया। शिव चौक नई सब्जी मंडी में 108 महाज्योत के साथ बाबा भोलेनाथ की आरती की गई। 21 जुलाई से 26 जुलाई तक प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिविर चलाया गया व विभिन्न लाइटों के साथ पूरे शिव चौक को मनमोहक दरबार से सजाया गया, जो देखने योग्य था। शिव चौक के महंत पं. देवनारायण उपाध्याय ज्योतिषी महाराज द्वारा मंत्रो उच्चारण कर बाबा भोलेनाथ की सुंदर 108 ज्योत से आरती की गई।
108 ज्योत से बाबा भोले नाथ की आरती की गई
मंदिर के पुजारी पंडित घनश्याम शास्त्री द्वारा मुख्यतिथि व सम्मानित समाजसेवियों को महाजोत के दर्शन कराए, जिसमें सत्य स्वामी शिव रत्न 1008 श्री संजय बाबा जी महाराज द्वारा ज्योत प्रज्ज्वलित कर 108 ज्योत से बाबा भोले नाथ की आरती की गई। समाज सेवी व पार्षद विजय जैन ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और भंडारे का पार्षद ग्रहण किया। मंदिर के प्रधान मनोज जिंदल, विनोद सैनी, सुभाष गर्ग, चाँद मित्तल, हरीश भाटिया,108 बार रक्तदाता संजय ठाकुर, दीपक पान, सीताराम, सुनील कुमार, पंकज तेलूराम, मिश्रा, जय सिंह, गुलशन तलूजा, सोमनाथ फौजी, मंगत बर्फ सेवा, बंटी पहलवान आदि मौजूद रहे।