आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आदर्श एक विश्वास वैलफेयर सोसायटी के द्वारा 30 वां निशुल्क मैडिकल कैम्प शर्मा कम्पलेक्स इंडो गार्डन वाली गली में लगाया गया। जिसमें डॉ. राजेश कौशल (बद्री दास हॉस्पिटल), डॉ. निखिल सचान, गुलशन अरोड़ा (गुलशन आई हॉस्पिटल सनोली रोड) के द्वारा 327 मरीज़ों के स्वास्थ्य व आंखों की सम्पूर्ण जांच की गई। कैम्प का शुभारंभ समाजसेवी हिमांशु शर्मा के द्वारा किया गया।
इस तरह के कैंप लेबर एरिया में लगाए जाएंगे
आशीष कुमार पानीपत सिंघम, विशिष्ठ अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। सोसायटी द्वारा मुख्यातिथि व डॉ धर्मेंद्र का बुके दे कर स्वागत किया गया। कैम्प में मरीजो को नज़र से चश्में व दवाई वितरित की, फ्री शुगर जांच भी की गई। सोसायटी के सदस्य नवीन मुंजाल, अशोक कालड़ा ने बताया कि आगे भी इस तरह के कैंप लेबर एरिया में लगाए जाएंगे। हिमांशु गांधी, सरदार बंटी सिंह, अशोक कनोजिया, मनोज जुनेजा, साहिल खान ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर डॉ धर्मेंद्र, अक्षय शर्मा, अमित मजोका ने अपना सहयोग दिया।
ये भी पढ़ें : पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रधान पद के लिए हरियाणा शिक्षा मंत्री का भतीजा मैदान में
ये भी पढ़ें : राजकीय महिला महाविद्यालय में वन लाइफ रोड सेफ्टी कैंप आयोजित