आईबी पीजी कॉलेज में 30 घंटे का डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स आरंभ 

0
369
Panipat News/30 hours digital marketing course started in IB PG College
Panipat News/30 hours digital marketing course started in IB PG College
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जीटी रोड स्थित आईबी पीजी कॉलेज में मार्केटंग विभाग, करियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल एवं अल्फा सिलिकॉन कंपनी के संयुक्त तत्वाधान में 30 घंटे का डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स आरंभ किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग, डॉ पवन (कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, कुरुक्षेत्र), मार्केटिंग विभागाध्यक्ष डॉ पूनम मदान, करियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल की ऑफिसर डॉ अर्पणा गर्ग, अनीश, अनमोल, यतिन (अल्फा सिलिकॉन )द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया।

डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट की काफी डिमांड

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने कहा कि दुनिया भर के बाजार अब डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ रहे हैं। इस वजह से पूरी दुनिया में डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट की काफी डिमांड है। आज का दौर इंटरनेट का है, इंटरनेट के बिना जिंदगी की कल्पना करना मुश्किल हो गया है। खेलकूद और पढ़ाई से लेकर बिजनेस में भी इंटरनेट की अहम भूमिका है और कोरोना महामारी के बाद मार्केटिंग के तरीके ने भी इंटरनेट की अहमियत बढ़ाने का काम किया है। ऐसे में मौजूदा दौर में अगर आप बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं या चल रहे कारोबार को और बड़ा करना चाहते हैं तो इंटरनेट के बिना लोगों तक पहुंचना बहुत ही मुश्किल हो गया है।

 

Panipat News/30 hours digital marketing course started in IB PG College
Panipat News/30 hours digital marketing course started in IB PG College

कॉलेज में डिजिटल मार्केटिंग पर पंजीकृत कोर्स शुरू किया

आपको हर हाल में इंटरनेट के जरिए विज्ञापन की जरूरत होगी और यह सब डिजिटल मार्केटिंग के जरिए होता है। ब्रांडिंग का यह माध्यम सस्ता और प्रभावी भी है। इसी के चलते हमारे कॉलेज में डिजिटल मार्केटिंग पर पंजीकृत कोर्स शुरू किया गया, क्योंकि डिजिटल मार्केटिंग का क्षेत्र बहुत व्यापक है और विद्यार्थी इस क्षेत्र में अपना बहुत ही सुनहरा करियर बना सकते हैं। इस अवसर पर मार्केटिंग विभागाध्यक्ष डॉ. पूनम मदान ने कहा कि पुराने समय में जब भी कोई नई कंपनी खुलती थी, तो उसको बड़ा करने के लिए कंपनी वाले बाजार में जगह जगह पर पोस्टर लगाते थे, कुछ लोग अपने प्रोडक्ट को लेकर लोगों के घरों में जाते थे या फिर जगह जगह पर पोस्टर लगा कर प्रचार करते थे,लेकिन जब से ऑनलाइन इंटरनेट मार्केटिंग बढ़ा है, तब से सब कुछ बदल गया है।

पिछले करीब डेढ़ साल से सब कुछ डिजिटल होता जा रहा है

उन्होंने यह भी कहा कि पिछले करीब डेढ़ साल से सब कुछ डिजिटल होता जा रहा है। साथ ही इस क्षेत्र में करियर के ऑप्शन बढ़ते जा रहे हैं। इस कोर्स के मुख्य वक्ता एवं प्रशिक्षक अनीश (अल्फा सिलिकॉन कंपनी) रहे। जिन्होंने विद्यार्थियों को इस ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की को पूरी जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि इस कोर्स में विद्यार्थियों को इंटरनेट मार्केट, मार्केटिंग वेबसाइट, डेवलपमेंट एंड मार्केटिंग, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट इत्यादि, डिजिटल मार्केटिंग से जुड़ी चीजों के बारे में बताया जाएगा।

परंपरागत मार्केटिंग की अपेक्षा डिजिटल मार्केटिंग कम लागत में अच्छा मुनाफा देती हैं

इस अवसर पर करियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल की ऑफिसर डॉ अर्पणा गर्ग ने कहा कि डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा बहुत ही आसानी से और कम समय में अपने प्रोडक्ट की जानकारी ग्राहक तक पहुंचा सकते हैं। यह परंपरागत मार्केटिंग की अपेक्षा कम लागत में अच्छा मुनाफा देती हैं। मार्केटिंग द्वारा कई तरीके से अपने प्रोडक्ट को बेचा जाता है, जिसमें वीडियो प्रमोशन, सर्च इंजन इत्यादि आते है। उन्होंने यह भी कहा कि डिजिटल मार्केटिंग द्वारा हम कंपनी के ब्रांड वैल्यू बढ़ा सकते हैं, जिसकी वजह से लोगों को कंपनी का नाम याद रहता है। इस कोर्स में विद्यार्थियों को डिजिटल मार्केटिंग के विभिन्न विषय जैसे कंटेंट मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग आदि की ट्रेनिंग दी जाएगी। मंच का संचालन डॉ पूनम मदान ने किया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर  डॉ रामेश्वर दास, डॉ. किरण मदान,  प्रो. निशा, प्रो.रुचिका, प्रो. पूजा डूडेजा, प्रो सुखजिंदर सिंह, प्रो. कोमल, प्रो. लीना आर्या,  प्रो. भावना, मिस्टर पीयूष आदि मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ संपन्न हुआ।