- दाव पर लगी 10 हजार 100 रुपए की नगदी बरामद
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। सीआईए वन की टीम ने गुप्त सूचना पर दबिश देकर डाबर कालोनी में सरदार के ट्यूबवेल के पास जुआ खेल रहे 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। मौके पर आरोपियों के कब्जे से एक जोड़ी ताश के पत्ते व दाव पर लगी 10 हजार 100 रुपए की नगदी बरामद हुई। आरोपियों की पहचान मंजूर पुत्र मतलूब निवासी छोटू राम चौक, ईरफान पुत्र बाबू निवासी सनौली खुर्द व गौरव पुत्र जयनारायण निवासी डाबर कालोनी पानीपत के रूप में हुई है। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया एसपी शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा जुआ, सट्टा खाईवाली सहित अन्य गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ हैं।
तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना किला में गैम्बलिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
अभियान के तहत सीआईए वन की एक टीम सोमवार को गश्त के दौरान डाबर कालोनी में शमशान घाट के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि सरदार के ट्यूबवेल के पास अज्ञात युवकों द्वारा ताश के पत्तों पर पैसे दाव पर लगाकर जुआ खेला जा रहा हैं। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर जुआ खेल रहे 3 युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से एक जोड़ी ताश के पत्ते व जुआ खेलने में दाव पर लगी 10 हजार 100 रूपए की नगदी बरामद हुई। इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया गिरफ्तार तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना किला में गैम्बलिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाही अमल में लाई गई।
ये भी पढ़ें: एटीएम कार्ड बदलकर व्यक्ति के अकाउंट से निकाले 48 हजार रुपये
ये भी पढ़ें: भा.कृ.अनु.प.-गन्ना प्रजनन संस्थान क्षेत्रीय केन्द्र में 12 अक्तूबर को गन्ना विकास मेले का आयोजन