बाल जाटान गांव से लाखों रुपए का सामान चोरी 

0
229
Panipat News
Panipat News
Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : सदर थाना पुलिस को बाल जाटान गांव से लाखों रुपए का सामान चोरी होने की शिकायत दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में सतीश वासी सेक्टर 11 हुडा ने बताया कि वह ठेकेदारी का काम करता है। उसको एन.जी.टी. के तहत बाल जाटान में तालाब खुदाई और मेन हाल बनाने का काम मिला था, जो लगभग 2 महीने पहले समाप्त हो गया था। काम खत्म होने के बाद उनकी साइट पर कुछ ईंटें, रेत, मिक्सचर मशीन और पी.वी.सी. की पाइप बच गई थी। 3 जुलाई को उन्होंने वहां जाकर देखा तो वहां से सामान गायब था। उसने शिकायत में बताया कि हमने सामान की तलाश की तो कुछ सामान को रोहताश, राजेश और जय सिंह ने प्रयोग कर लिया और बाकी सामान को इन्होंने मिलकर बेच दिया। इन लोगों से पूछताछ कर हमारा सामान दिलवाया जाए और इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। सदर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।