298th birth anniversary of Ahilyabai Holkar : अहिल्याबाई होल्कर ने अपने आप को अच्छा शासनकर्ता के रूप में स्थापित किया : ओमवीर सिंह पंवार
Aaj Samaj (आज समाज),298th birth anniversary of Ahilyabai Holkar,पानीपत : पाल समाज नूरवाला, पानीपत के तत्वावधान में मंगलवार को राजमाता अहिल्याबाई होल्कर की 298वी जयंती का आयोजन संगठन प्रधान रणजीत पाल की अध्यक्षता में जसवीर कॉलोनी नूरवाला में वार्ड 2 में बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ बड़ी ही धूमधाम से मनाई गई, जिसमें मुख्यअतिथि समाजसेवी व वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमवीर सिंह पंवार मुख्य रूप से शिरकत की। ओमवीर सिंह पंवार ने संबोधित करते हुए कहा कि आज हम एक ऐसी महान हस्ती की 298 वी जयंती के शुभ अवसर पर उनको याद कर रहे हैं, जिनका अपना एक बहुत ही बड़ा इतिहास रहा है।
आज हम सबका अस्तित्व है वह उन महापुरुषों की बदौलत है
देवी अहिल्याबाई होल्कर का जन्म 31 मई 1725 में गांव चोटी, जामखेड़ी जिला अहमदनगर में हुआ था, उन्होंने उस समय की सभी चुनौतियों को पार करते हुए एक महारानी के रूप में, अपने आप को अच्छा शासनकर्ता के रूप में स्थापित किया। कांग्रेस नेता ओमवीर सिंह ने कहा कि कोई भी महापुरुष रहे हो सभी ने मानव जीवन कल्याण के लिए कार्य किए।
कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के नवनियुक्त पानीपत ग्रामीण हल्का अध्यक्ष महिपाल ने संबोधित करते हुए कहा आज हम सबका अस्तित्व है वह उन महापुरुषों की बदौलत है। कार्यक्रम में पहुंचने पर कांग्रेस नेता ओमवीर सिंह पंवार ने देवी अहिल्याबाई होल्कर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको नमन कर याद किया गया।
ये रहे मौजूद
इससे पहले उपस्थित पाल समाज गणमान्य व्यक्तियों ने समाजसेवी ओमवीर सिंह पंवार का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। काफी संख्या में उपस्थित लोगों को संगठन के पदाधिकारी मोनू पाल के अलावा मोहित बुद्धिराजा, गुलशन मल्होत्रा, महिपाल सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम पश्चात विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। पाल समाज के जिला प्रधान रणजीत पाल, महिपाल, एडवोकेट मोनू पाल, देवेन्द्र पाल, राकेश, कृष्णपाल, मास्टर रामपाल, देवीपाल, सत्यपाल नरवाल, नर सिंह डागर, पदम् सिंह, रमेश डागर, सेवाराम, अनिल, राजेश, दीपक पाल, रिंकू पाल, संजू, शिवपाल, रामबीर पाल, कमल पाल, डॉ हरपाल, सोनू पाल, तेजपाल, राजेन्द्र पाल, सत्यपाल, अर्जुनलाल, रमेश पाल, मोहित पाल, बॉबी पाल, दीपक पाल आदि मुख्य रूप काफी संख्या कॉलोनीवासी मौजूद थे।