आदर्श एक विश्वास सोसायटी द्वारा 25 वां मेडिकल चेकअप कैंप जिनवाणी विद्या भारती में आयोजित 

0
300
Panipat news/25th Medical Checkup Camp
Panipat news/25th Medical Checkup Camp
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। जीटी रोड स्थित जिनवाणी विद्या भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आदर्श एक विश्वास सोसायटी द्वारा 25 वां मेडिकल चेकअप कैंप लगाया गया। इस कैंप में डॉ. नवदीप सिंगला, डॉ. श्रेया मिड्ढा, डॉ. रजत गुप्ता, डॉ. रचना गहलावत, डॉ. संदीप के द्वारा स्कूल के सभी बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई।

इलाज व बचाव के तरीके भी बताए गए

इसके साथ -साथ आने वाले बच्चों के अभिभावकों व स्टाफ के स्वास्थ्य की भी जांच की गई। आदर्श लैब की तरफ से प्रदीप कश्यप के द्वारा हीमोग्लोबिन की जांच की गई। साथ-साथ उसका इलाज व बचाव के तरीके भी बताए गए। इस पावन अवसर पर स्कूल प्रबंधक संजीव जैन, उपप्रबंधक दिनेश जैन ने बच्चों को पौष्टिक आहार खाने व बीमारियों से बचने के लिए प्रेरित किया।

 

Panipat news/25th Medical Checkup Camp
Panipat news/25th Medical Checkup Camp

प्रधानाचार्या नीलम गक्खड ने सभी का धन्यवाद किया

प्राइमरी के बच्चों का वजन व शारीरिक नाप दंड किया गया। बच्चों में किसी प्रकार की कोई कमी मिलने पर अभिभावकों को भी बताया गया कि किस प्रकार हम ये कमियां दूर सकते हैं। स्कूल प्रधानाचार्या नीलम गक्खड द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया‌ और इस नेक कार्य की सराहना की गई। इस मौके पर सोसायटी से नवीन मुंजाल, अशोक कालरा, पंडित महेश, हिमांशु गांधी, डॉ. पप्पू व स्कूल का सारा स्टाफ उपस्थित रहा।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन