25 Teachers Selected In Print Rich Competition : जिला स्तर पर प्रिंट रिच प्रतियोगिता में 25 अध्यापकों का चयन

0
415
Panipat News/25 Teachers Selected In Print Rich Competition
Panipat News/25 Teachers Selected In Print Rich Competition
Aaj Samaj (आज समाज),25 Teachers Selected In Print Rich Competition,पानीपत : निपुण भारत, निपुण हरियाणा कार्यक्रम के तहत प्रभावी एवं रुचिकर शिक्षण को बढ़ावा देने के लिये प्राथमिक अध्यापकों के लिए प्रिंट रिच कक्षा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पानीपत ज़िले के प्राथमिक स्कूलों से क़रीब 100 प्रिंट रिच कक्षा वीडियो माँगी गई थी। जिसमें जिसमें जिला स्तर पर मूल्यांकन कमेटी सदस्य अंजलि बीआरपी गणित अंजलि, पीजीटी फाइन आर्ट प्रदीप मलिक, पीजीटी फाइन आर्ट शिल्पा, पीजीटी फाइन आर्ट रितु ने ज़िला भर से आई 100 प्रिंट रिच कक्षा वीडियो का मूल्यांकन डाइट पानीपत में किया। जिसमें से जिले से 25 प्रिंट रिच कक्षा वीडियो का चयन कर राज्य स्तर के लिये किया गया। डाईट पानीपत प्राचार्य बिजेंद्र नरवाल ने बताया कि प्रभावी शिक्षण एवं नवाचार विधियों को अपनाते हुए प्राथमिक शिक्षकों ने बेहतर प्रयास किया है। जिसमें से सर्वश्रेष्ठ 25 प्राथमिक अध्यापक अध्यापिकाओं का चयन राज्य स्तर के लिये हुआ है। मूल्यांकन कार्य में तकनीकी सहायक जेबीटी अध्यापक पवन कुमार जांगड़ा ने सहयोग किया।

ये वीडियो हुई चयनित

डाइट प्राध्यापक उदयवीर सिंह ने बताया कि प्रिंट रिच कक्षा प्रतियोगिता में पूजा काबडी, रीना विवर्स कॉलोनी, अंजू सोनी महमूदपुर, ममता आसन्न खुर्द, मोनिका मॉडल टाउन, संतोष कुमारी मतलौडा, सोनिया कुमारी मॉडल टाउन, गीता रानी नौल्था, रेखा कुंडू चुलकाना, नीलम चंदौली, पूनम खोखर चुलकाना, अनिता कैनाल कैंप, प्रवीण कौर गवालडा, रवींद्र सौदापुर, मोनिका गोपाल कॉलोनी, मनोज नौल्था, सत्यवान वैसरी, राकेश थिराना, अशोक बापौली, शिवानी वधवाराम कॉलोनी, सरिता विवर्स कॉलोनी, हरिओम सुताना, रीना मॉडल टाउन, ओमवती हड़ताडी, रीना पसीना खुर्द की प्रिंट रिच कक्षा वीडियो को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें : Coronavirus 4 May Update: कोविड-19 के 3,962 नए मामले, 22 मरीजों की मौत

यह भी पढ़ें : Manipur Violence: आदिवासी आंदोलन के बीच मणिपुर के कई जिलों में भड़की हिंसा, सेना तैनात

Connect With Us: Twitter Facebook