आर्य बाल भारती विद्यालय के 25 विद्यार्थी मेरिट सूची में
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत शुक्रवार को सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित किया गया, जिसमें आर्य बाल भारती विद्यालय के विद्यार्थियों ने नया कीर्तिमान स्थापित किया। विद्यालय का परीक्षा परिणाम हर वर्ष की भांति शत प्रतिशत रहा और साथ ही बेहतरीन प्रदर्शन किया, वहीं 25 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान बनाया। इस बेहतरीन अवसर पर स्कूल के निर्देशक आचार्य अभय आर्य ने विद्यार्थी और अध्यापकों को बधाई दी और उज्जवल भविष्य के लिए उत्साह वर्धन किया।
विद्यार्थी अलग-अलग दिशा में मेहनत व अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं
अभय आर्य ने बताया कि हमारे स्कूल के होनहार विद्यार्थी अलग-अलग दिशा में मेहनत व अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। यह बच्चे आगे चलकर अपना और अपने माता-पिता का नाम रोशन करेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य रेखा शर्मा ने बताया कि हमारे विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों का विशेष ध्यान रखा जाता है। सभी शिक्षकों की मेहनत रंग लाई। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य जगदीश चहल ने सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया और उनके माता-पिता को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी।