आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। आदर्श एक विश्वास वेलफ़ेयर सोसायटी पानीपत व ओम प्राणायाम मंडल के द्वारा जनकपुरी पार्क प्रह्लाद कॉलोनी लाल बत्ती स्थित पार्क में 24वाँ निशुल्क हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया। योगा कैम्प के संचालक दीपक जैन ने सोसायटी के सभी सदस्यों का स्वागत किया। मेडिकल कैम्प में आहार रोग डॉ श्रेया मिड्ढा ने पार्क में उपस्थित लोगों को आहार व स्वास्थ्य के बारे में अवगत करवाया।
65 लोगों की शुगर की जांच की
कैम्प में आदर्श सोसाईटी के द्वारा 65 लोगों की शुगर की जांच की। सीबीसी खून की जांच, हीमोग्लोबिन व बीपी की जांच की गई। सोसायटी के अध्यक्ष नवीन मुंजाल, प्रधान डॉ शब्बिर अली, महासचिव अशोक कालड़ा, सचिन कुमार, प्रदीप कश्यप, चिराग़ हांडा ने उपस्थित लोगों की शुगर की जाँच व बीपी की जांच की। डॉ श्रेया मिड्ढा ने बताया कि उचित स्वास्थ्य के लिए योगा का बडा महत्व है व उचित खानपान व योग के द्वारा ही शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन