आईटीआई में लगे अपरेंटिस व जॉब फेयर में 230 छात्रों ने भाग लिया : डॉ कृष्ण कुमार
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जीटी रोड पानीपत में प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप कम जॉब मेले का आयोजन किया गया, जिसमें मनेटाऑटोमोटिव कम्पोनेंट प्रा. लि. कुंडली, टेक्नोप्लास्ट प्रा. लि. कुंडली, भारत फाइनेंसियल इनक्लूजन लि. बहादुरगढ़, मूर्ति इंटरप्राइजेज कुंडली व अम्ब्रेन कंपनी ने भाग लिया और 230 छात्रों का अप्रेंटिसशिप एवं जॉब के लिए साक्षात्कार लिया। साक्षात्कार देने के उपरांत छात्र बड़े ही खुश नजर आ रहे थे। जिला नोडल अधिकारी एवं प्रधानाचार्य डॉ कृष्ण कुमार ने बताया कि आईटीआई पास आउट छात्रों ने दिलचस्पी दिखाई और अच्छी खासी मात्रा में छात्रों ने साक्षात्कार दिया।
लगभग 144 छात्रों का चयन होना लगभग तय
इस अपप्रेंटिस व जॉब फेयर में भी लगभग 144 छात्रों का चयन होना लगभग तय है। जिला उपायुक्त सुशील सारवान जी ने कहा कि आईटीआई को इस प्रकार के अप्रेंटिसशिप वह जॉब फेयर लगाते रहना चाहिए, जिससे की आईटीआई पास छात्र छात्राओं को समय रहते अच्छा रोजगार मिल सके और अच्छी-अच्छी कंपनियों को भी कुशल कारीगरों की पूर्ति करने के लिए इस प्रकार के संस्थानों में जॉब फेयर लगाते रहना चाहिए ताकि उनकी भी डिमांड पूरी हो सके और जरूरतमंद छात्रों को रोजगार भी मिल सके।
इस प्रकार के जॉब फेयर समय समय पर लगते रहने चाहिए
शहर के एसडीएम साहब वीरेंद्र सिंह ढुल ने इस प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप कमजोर मेले में बतौर मुख्य अतिथि दौरा किया और कहा कि इस प्रकार के जॉब फेयर समय समय पर लगते रहने चाहिए, जिससे कि शहर के ज्यादा से ज्यादा छात्रों का चयन अच्छी अच्छी कंपनियों में होता रहे। इस मौके पर संस्थान की वरिष्ठ वर्ग निर्देशिका रंजना शर्मा, अशोक कुमार, संदीप कुमार, नीलम देवी कृपाल सिंह, सुशील कुमार व वीरेंद्र मान मौजूद रहे।