ज्ञानदीप सेवा धाम में आयोजित होगा 20वां वार्षिकोत्सव

0
345
  • मुख्य अतिथि के रूप में इंद्रेश कुमार अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहित कई दिग्गज करेंगे शिरकत
  • बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंच रहे हैं द ग्रेट खली
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। सेवा भारती हरियाणा प्रदेश एवं माता चंद्रकांता स्मृति सेवा न्यास द्वारा ज्ञानदीप सेवा धाम जाटल रोड पानीपत में 20 वां वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में इंद्रेश कुमार अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, कश्मीरी लाल अखिल भारतीय संगठक स्वदेशी जागरण मंच, पदम् कमल सिंह चौहान सुप्रसिद्ध किसान, सुधीर कुमार अखिल भारतीय संगठन मंत्री राष्ट्रीय सेवा भारती, विशिष्ट अतिथि के रूप में दलीप सिंह राणा द ग्रेट खली डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू रेसलर आदि अतिथियो के साथ प्रमुख उद्योगपति एवं समाजसेवी आ रहे हैं।

महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण मेहंदी प्रशिक्षण दिया जाता है

आपको जानकारी के लिए बता दें कि माता चंद्रकांता सेवा न्यास के सहयोग से ज्ञानदीप सेवा धाम जाटल रोड पर लगभग 245 बच्चों को शिक्षा दी जाती है। इसके अतिरिक्त बाकी केंद्रों सहित वंचित समाज के लगभग 600 बच्चों को सेवा भारती के द्वारा शिक्षा दी जा रही है। स्वावलंबन की दृष्टि से वंचित समाज की महिलाओं को सिलाई, प्रशिक्षण मेहंदी प्रशिक्षण दिया जाता है, ताकि वह स्वावलंबी बनकर अपना जीवन यापन अच्छे से कर सकें। स्वास्थ्य की दृष्टि से फिजियोथेरेपी केंद्र हेल्थ चेक अप कैंप आई चेक अप कैंप आदि निशुल्क लगाए जाते हैं। आपदा काल में भोजन अनाज दवाइयां आदि से सहयोग किया जाता है।