2 Year Old Girl Kidnapped : दो साल की बच्ची सुन्दर लगी तो उठा ले गया आरोपी, राहगीर ने दी पुलिस को सूचना

0
224
Panipat News/2 Year Old Girl Kidnapped 
Panipat News/2 Year Old Girl Kidnapped 
Aaj Samaj (आज समाज), 2 Year Old Girl Kidnapped पानीपत : शहर में 2 साल की बच्ची को अपहरण कर ले जा रहे एक आरोपी पर संदेह होने पर एक युवक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की डायल 112 गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची और बच्ची को सकुशल बरामद किया। जिसके बाद बच्ची को उसके परिजनों के पास ले जाया गया। जहां पूछताछ के बाद बच्ची उनके हवाले कर दी गई। साथ ही आरोपी के खिलाफ चांदनीबाग थाना में अपहरण का केस दर्ज कर गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

बच्ची लगातार रोती रही

एएसपी मयंक मिश्रा ने बताया कि आरोपी से गहनता से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि वह बुधवार को घौसली मोहल्ले में मस्जिद में गया हुआ था। गली में बच्ची अकेले खड़ी दिखाई दी।आरोपी को बच्ची सुंदर लगी तो वह बच्ची को उठाकर ले अपने साथ ले गया। बच्ची रोने लगी तो आरोपी बच्ची को चुप कराने के लिए शहर के बाहरी एरिया में ले गया। लेकिन बच्ची लगातार रोती रही।

रोते हुए बताया कि यह मेरा पिता नहीं 

जानकारी मुताबिक चांदनीबाग थाना पुलिस को दी शिकायत में सिपाही संदीप ने बताया कि वह ईआरवी 0540 पर तैनात है। 19 अप्रैल को कंट्रोल रूम से एक कॉल प्राप्त हुई कि एक गुमशुदा बच्चा यहां पर है, जिसकी उम्र करीब 2 साल है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां मौके पर सूचना देने वाला मंजीत मिला। जिसने मौके पर एक लाल कमीज पहने हुए एक युवक को बच्ची के साथ हैंड ओवर किया। नाम पता पूछने पर उन्होंने अपनी पहचान मोहम्मद जसीम निवासी शिकारपुर महमाडिया, जिला पूर्णिया बिहार हाल राजीव कॉलोनी पानीपत के रूप में बताई। बच्ची से पूछा तो उसने रोते हुए बताया कि यह मेरा पिता नहीं है। जिसके बाद मोहम्मद जसीम ने बताया कि वह इस लड़की को घोसली मोहल्ला सेक्टर 11, हुडा से उठाकर लाया है। बच्ची ने अपना नाम जन्नत बताया।