Aaj Samaj (आज समाज)पानीपत : सीआईए -2 ईन्चार्ज  इंस्पेक्टर विरेन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 31-12-2022 को शिकायतकर्ता रामकुमार पुत्र रामपाल निवासी देशराज कालोनी तहसील कैम्प पानीपत ने थाना तहसील कैम्प पानीपत मे शिकायत दे बताया कि दिनांक 30/12/2022 की रात को अपने घर का मैन गेट किसी कारण खुला रह गया था जो नाम पता ना मालूम व्यक्ति मेरे मकान के अंदर एक मोबाइल  वीवो वाई  22 जिसमे सिम नम्बर 7404121236 है व एक एल इ डी सोनी कम्पनी 32 इंच है वा सिंगारदानी जिसमे एक सोने की अंगूठी 3 मासी जो नाम पता ना मालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया।
  • बरामद किया एक मोबाईल फोन, एक एलईडी व अन्य मुकदमा मे एक मोटरसाईकिल, एक मोबाईल फोन

आरोपी सुमित उर्फ भुरा व अंकुश नशे के आदी

इंस्पेक्टर विरेन्द्र सिह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए 2 पुलिस की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है आरोपियो की पहचान सुमित उर्फ भुरा पुत्र पप्पु हरिसिंह कालोनी नजदीक शिव मन्दीर थाना किला पानीपत जिला पानीपत, व अंकुश पुत्र विजय मिश्रा वासी विकास नगर बजाज डाई हाऊस बरसत रोड चुंगी पानीपत हाल किरायेदार मकान अजाने अनिल देशराज कालोनी पानीपत के रुप मे हुई है आरोपीयान सुमित उर्फ भुरा व अंकुश उपरोक्त नशे के आदी है।

आरोपी अंकुश उपरोक्त के विरूध चोरी के काफी मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज

आरोपीयान को गुप्त सुचना के आधार पर नजदीक एन एफ एल नाका गोहाना रोड पानीपत से एक अन्य मुकदमे की चोरीशुदा मोटरसाईकिल सहित काबू किया गया। आरोपीयान के खिलाफ सबुत गुजरने पर गिरफ्तार किया गया आरोपीयान को दिनांक 04.07.2023 को पेश अदालत करके बन्द ज्युडीशियल जेल करवाया गया है। आरोपी अंकुश उपरोक्त के विरूध चोरी के काफी मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज है। आरोपी सुमित के खिलाफ एक मुकदमा जुआ अधिनियम का दर्ज है।