Panipat News प्रशासनिक अधिकारियों ने किया जीटी रोड पर जल निकासी प्रबंधन को लेकर दौरा

0
239
Panipat News
जल निकासी के प्रबंधों का जायजा लेते और आवश्यक दिशा निर्देश देते सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी, एसडीएम वीरेंद्र ढुल, जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार भौरिया
Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत: उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया के निर्देश पर सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी, एसडीएम वीरेंद्र ढुल, जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार भौरिया ने शनिवार को एनएचएआई, जीटी रोड पर निर्माण कार्य कर रही वेलस्पन कंपनी और एलएनटी के अधिकारियों को साथ लेकर जीटी रोड पर जल निकासी के प्रबंधों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उक्त सभी अधिकारियों ने सबसे पहले गढ़ी गांव के सामने मौका मुआयना किया और उसके बाद सिवाह गांव के सामने चौटाला रोड की तरफ व्यवस्था देखी।
  • डीसी विरेंद्र कुमार दहिया ने दिए निर्देश, जल निकासी का करें फौरी तौर पर प्रबंधन

ड्रेन से जोड़ने वाली लाइन का व्यास बढ़ाने के निर्देश भी कंपनी के अधिकारियों को दिए

दोनों स्थानों पर बंद नालों की सफाई का काम जेसीबी मशीन से कराया जा रहा था। इसके बाद अधिकारी बीबीएमबी के पास पहुंचे। वहां पर अधिकारियों ने निर्माण कार्य कर रही कंपनी के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि बीबीएमबी के सामने और सिवाह पीर के सामने पहले से बनी दोनों पुलिया के नीचे की तत्काल सफाई कराई जाए, ताकि जल निकासी में कोई समस्या न आए। उन्होंने बीबीएमबी के सामने बनी पुलिया को ड्रेन से जोड़ने वाली लाइन का व्यास बढ़ाने के निर्देश भी एनएचएआई और निर्माण कार्य कर रही कंपनी के अधिकारियों को दिए।

नई पुलिया का निर्माण कर उसे ड्रेन नंबर एक से जोड़ा जाए

जिला परिषद के सीईओ विवेक चौधरी ने नेक्सा शोरूम और बीबीएमबी के बीच नागलखेड़ी ड्रेन की सर्विस रोड की ड्रेन जो कि खुली पड़ी है, उसके साथ कनेक्टिविटी को सही तरीके से करने के भी निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि इसके नांगल खेड़ी गांव के बस स्टॉप पर जनता मेडिकोज के निकट पुलिया को भी खोला जाए। इसके साथ ही एनएचएआई और निर्माण कार्य कर रही कंपनी वेलस्पन के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि या तो बीबीएमबी के गेट नंबर दो और तीन के बीच आंशिक रूप से बंद पुलिया को खोला जाए या बीबीएमबी के सामने अंडरपास के पास जल निकासी के लिए नई पुलिया का निर्माण कर उसे ड्रेन नंबर एक से जोड़ा जाए।