आज समाज डिजिटल, Panipat news :
पानीपत। आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पानीपत के परिसर में छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बुधवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा कक्षा बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जीटी रोड़ पानीपत का परीक्षा परिणाम अन्य वर्षों की भाति बहुत अच्छा रहा है। जिसमें कुल 18 बच्चों ने मैरिट हासिल की है। विज्ञान संकाय में 7 विद्यार्थियों ने मैरिट प्राप्त की तथा चांद व सचिन ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वाणिज्य संकाय में 5 विद्यार्थियों ने मैरिट प्राप्त की तथा छात्र वरदान ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

 

 

Panipat news/18 children of Arya Senior Secondary School in merit list

अभिभावकों व अध्यापकों को मिठाई खिलाकर बधाई दी

इसी कड़ी में कला संकाय में 6 विद्यार्थियों ने मेरिट प्राप्त की तथा छात्र लवकेश ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के एक छात्र ने अंग्रेजी विषय में 98 अंक प्राप्त किए तथा एक छात्र ने अंग्रेजी व कम्प्युटर साईंस में 99 अंक तथा एक विद्यार्थी ने कम्प्युटर सांईस में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। प्राचार्य मनीष घनघस ने सभी मेरिट प्राप्त करने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों व अध्यापकों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर जितेन्द्र सिंह, दिनेश शर्मा, कुशाल सहगल, मुकेश शास्त्री, नवरत्न, सोनू वर्मा, सीमा, हरपाल, सुन्दर, प्रवीण वर्मा, रघुवीर दत्त, अनिल कुमार, अंकित उपस्थित रहे।