जिला परिषद के चुनाव में 6 खंडों के 17 वार्डों के अर्तगत आते 178 गांव

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

 

पानीपत। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील सारवान ने बताया कि जिला परिषद सदस्य के लिए होने वाले चुनाव में जिले के 6 खंडों के अंतर्गत 178 गांव आते हैं। जिला परिषद के लिए कुल 17 वार्ड है। जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील सारवान ने बताया कि वार्ड नम्बर 1 के अंतर्गत आने वाले गांव आसन खुर्द, बाल जाटान, बोहली,खंडरा, खुखराना, नोहरा, रेर कलां, सौदापुर, सिठाना उंटला गांव प्रमुख रूप से हैं। यह वार्ड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।

वार्ड नंबर 2 के अंतर्गत यह गांव आते है

उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 2 के अंतर्गत अहमदपुर माजरा, भालसी, धर्मगढ़, जोशी, कवी, मतलौडा, मोहदीनपुर, शेरा, वैसरी, वैसर आदि गांव प्रमुख रूप से हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वार्ड नम्बर 3 के अंतर्गत सींक, अदियाना, अटावला, दरियापुर, ढमाणा, नैन, नारा, उरलाना कलां, उरलाना खुर्द प्रमुख हैं। यह वार्ड महिला के लिए आरक्षित है। वार्ड नम्बर 4 के अंतर्गत भाऊपुर,इसराना,जौंधन कलां, जौंधन खुर्द, कारद, अलुपूर, भादड़, भंडारी, कालखा, लोहारी, सुताना, आदि गांव आते है।

वार्ड नम्बर 5 वार्ड महिला प्रत्याशियों के लिए आरक्षित

जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील सारवान ने बताया कि वार्ड नम्बर 5 के अंतर्गत ब्राह्मïण माजरा, बुड़शाम, डाहर, डिडवाड़ी, हड़ताड़ी, महराना, नौल्था, नौल्था ढुगरान,बिंझौल,जाटल, आदि गांव प्रमुख रूप से आते हैं। यह वार्ड पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित है। जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील सारवान ने बताया कि वार्ड नम्बर 6 के अंतर्गत बलाना, बांध,लाखू बुआना, चमराड़ा, काकोदा, मांडी, पलड़ी, पुटठर, वजीरपुर टिटाना, आदि गांव प्रमुख रूप से आते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील सारवान ने बताया कि वार्ड नम्बर 7 के अंतर्गत अहर, बिजावा, छिछड़ाना, कैत, खलीला माजऱा, कुराना, परढाणा, पाथरी, शाहपुर गांव प्रमुख रूप से आते हैं। ये वार्ड महिला प्रत्याशियों के लिए आरक्षित है।

वार्ड नम्बर 8 के अंतर्गत गांव प्रमुख रूप से आते हैं

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वार्ड नम्बर 8 के अंतर्गत भौड़वाल माजऱी, छदिया, चुलकाना, ढिंढार, ढोडपुर, किवाना, नामुंडा, नैराणा, पट्टी कल्याणा आदि गांव से आते हैं। उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर 9 के अंतर्गत आट्टा, बिहौली, गढी छाजु, जौरासी खालसा, करहंस, मछरौली, मनाना, शहरमालपुर आदि गांव आते हैं। यह वार्ड महिला प्रत्याशियों के लिए आरक्षित है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वार्ड नंबर 10 के अंतर्गत बासरा, बुढनपुर, ढेहरा, डिकाढला, गड़ी तागयान, हल्दाना, हड़ताड़ी, जौरासी सिर्फ खास, कारकौली, माहवटी, पावटी, राकसेड़ा, सिंबलगढ आदि गांव प्रमुख रूप से आते हैं।

वार्ड नंबर 11 महिला प्रत्याशियों के लिए आरक्षित

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वार्ड नंबर 11 के अंतर्गत बैगमपुर, भल्लौर, डाडोला, गड़ी भल्लौर, गोला कलां, गोला खेड़ा, गोला खुर्द, मनोली, नुरपूर मुगलान, पसीना कलां, चसीना खुर्द, रायमल, संजौली, शिमला गुजरान, तेजपुर, बिलासपुर आदि गांव आते हैं। यह वार्ड महिला प्रत्याशियों के लिए आरक्षित है। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 12 के अंतर्गत अटोलापुर, बापौली, ब्रह्मपुर, जलमाना, जलपर, रसलापुर, अधमी, छाजपुर कलां, छाजपुर खुर्द,जलालपुर-1, नन्हेड़ा, रिशपुर आदि गांव आते हैं।

वार्ड नंबर 13 वार्ड पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए आरक्षित

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वार्ड नंबर 13 के अंतर्गत धंसौली, गढी बैसक, जलालपुर -2,जांभा, कुंडला पत्थरगढ, कुराड़, नंगला-आर, नवादा आर, नवादा पार, रामढा आर, राना माजरा, सनौली कलां, सनौली खुर्द, तामशाबाद आदि गांव आते हैं। यह वार्ड पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए आरक्षित है। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 14 के अंतर्गत ऊझा, बबैल, कुटानी, निंबरी, राजाखेड़ी, रिसालु, उग्राखेड़ी, मोहाली आदि गांव आते हैं। वार्ड नंबर 15 के अंतर्गत दीवाना, झटीपुर, नांगल खेड़ी, पहलादपुर, सिवाह आदि गांव आते हैं। यह वार्ड महिला के लिए आरक्षित है।
वार्ड नंबर 16 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वार्ड नंबर 16 के अंतर्गत आसन कलां ददलाना, फरीदपुर, गढ़ी सिकंदरपुर, काबड़ी, कचरौली, माहमदपुर, रामनगर आदि गांव आते हैं। यह वार्ड अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित है। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 17 के अंतर्गत बाबरपुर, बराना, बड़ौली, भैंसवाल, चंदौली, छोटी रिजापुर, डेरा शकलीगर, गांजबड़, गढशरनाई, खौतपुरा निज़ामपुर, पलहैरी, रज़ापुर, शिमला मौलाना गांव आते हैं। यह वार्ड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।

ये भी पढ़ें: एटीएम कार्ड बदलकर व्यक्ति के अकाउंट से निकाले 48 हजार रुपये

ये भी पढ़ें: भा.कृ.अनु.प.-गन्ना प्रजनन संस्थान क्षेत्रीय केन्द्र में 12 अक्तूबर को गन्ना विकास मेले का आयोजन

Anurekha Lambra

Recent Posts

Bhiwani News : विशेष अवसरों पर फिजूलखर्ची की बजाय गोवंश की सेवा की पहल सराहनीय: शेखावत

मां की रस्म पगड़ी पर श्री श्याम गौ सेवा धाम में भेंट की ई रिक्शा…

5 minutes ago

Bhiwani News : संभावित दावेदारों को नपा चुनाव की घोषणा का बेसब्री से इंतजार

मार्च माह में परीक्षाओं के दौरान चुनाव करवाना प्रशासन व सरकार के लिए बन सकता…

9 minutes ago

Jind News : पटवारियों ने किया प्रदर्शन, काली पट्टी बांध किया काम

भ्रष्ट पटवारियों की सूची रद्द किए जाने की मांग को लेकर, डीसी को सौंपा ज्ञापन…

15 minutes ago

Jind News : एचकेआरएल कर्मियों ने लघु सचिवालय में प्रदर्शन कर सीटीएम को सौपा ज्ञापन

हटाए गए कर्मियों को वापस काम पर लेने की मांग (Jind News) जींद। सोमवार को…

20 minutes ago

Jind News : हमारी आध्यात्मिक यात्रा का उद्देश्य मानवता को कर्म में शामिल करना : महात्मा एचएस चावला

निरंकारी सत्संग भवन में पहुंच श्रद्धालुओं को दिया आर्शीवाद (Jind News) जींद। सतगुरु माता सुदीक्षा…

24 minutes ago

Neeraj Chopra Wedding: भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंधे, फैंस की बधाइयों की बाढ़

Neeraj Chopra Wedding: भारतीय एथलेटिक्स के पोस्टर बॉय और स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने…

1 hour ago