जुआ खेलते 17 आरोपी काबू  – 57150 रुपए की नकदी बरामद

0
290
Panipat News/17 accused arrested while gambling
Panipat News/17 accused arrested while gambling
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पानीपत पुलिस ने गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापामार कार्रवाई करते हुए दो अलग अलग स्थानों से 17 आरोपियों को नगदी सहित जुआ खेलते हुए काबू किया है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन में मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा जुआ सट्टा खाईवाली सहित अवैध धंधों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत रविवार को थाना किला पुलिस की टीम गश्त के दौरान वार्ड 11 चुंगी के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि अशोक विहार कालोनी में शिव मंदिर के नजदीक एक खाली प्लाट में पैसे दाव पर लगाकर अज्ञात युवकों द्वारा जुआ खेला जा रहा है।

11 आरोपियों को काबू किया

पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर जुआ खेल रहे 11 आरोपियों को काबू किया। आरोपियों की पहचान आदेश पुत्र बृजपाल, सोनू पुत्र राजेंद्र, समीम पुत्र बादशाह, कमल पुत्र राजेंद्र निवासी अशोक विहार कालोनी, शहजाद पुत्र ईनाम निवासी मनमोहन नगर, जहुल पुत्र बशीर निवासी बेरी वाली मस्जिद, शौकिन पुत्र सलीम, प्रदीप पुत्र रविंद्र निवासी राजीव कालोनी, वसीम पुत्र छिदयू निवासी हाली कालोनी, जोगराज पुत्र हरद्वारी लाल निवासी देशराज कालोनी व नौशाद पुत्र अरशद निवासी छोटूराम चौक पानीपत के रूप में हुई। मौके पर आरोपियों के कब्जे से दो जोड़ी ताश के पत्ते व जुआ खेलने में दाव पर लगी 44500 रुपए की नगदी बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ थाना किला में गैंबलिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।

6 आरोपियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ काबू किया

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह ने बताया इसी प्रकार थाना सनौली पुलिस की टीम को गुप्त सूचना मिली की गांव सनौली खुर्द से तामशाबाद की और जाने वाले रास्ते पर खेल में बने ट्यूबवेल के कोठड़े पर अज्ञात युवकों द्वारा पैसे दांव पर लगाकर जुआ खेला जा रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर 6 आरोपियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ काबू किया। आरोपियों की पहचान गुरदीप पुत्र शम्मी निवासी रिशपुर, कर्ण पुत्र अनिल, प्रेम पुत्र बालकिशन, सोमदत पुत्र शंभू निवासी सनौली खुर्द व शिवकुमार पुत्र जमना दास निवासी सेक्टर 12 पानीपत के रूप में हुई। मौके पर आरोपियों के कब्जे से एक जोड़ी ताश के पत्ते व जुआ खेलने में दाव पर लगी 12650 रुपए की नगदी बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ थाना सनौली में गैंबलिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।

अभियान निरंतर जारी रहेगा

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। मादक पदार्थ व शराब की तस्करी, जुआ सट्टा खाइवाली सहित अन्य गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों पर जिला पुलिस की विभिन्न टीमें विशेष नजर बनाए हुए है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि ऐसी गैर कानूनी गतिविधियों करने वाले आरोपियों की सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी और असामाजिक तत्वों पर तुरंत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।