आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। शनिवार को केयूके ने बीए अर्थशास्त्र ऑनर्स के पाँचवे सेमेस्टर के परिणाम घोषित किए, जिसमें आर्य कॉलेज के सोलह विद्यार्थियों ने परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेरिट सूची में स्थान बनाया व महाविद्यालय का नाम रोशन किया। शनिवार को कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने मेरीट सूची में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों का कालेज प्रांगण में मिठाई खिलाकर स्वागत किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और साथ ही कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सतबीर सिंह समेत सभी स्टाफ सदस्यों को इस खास अवसर पर बधाई दी।
छात्रा प्रिया मेरिट सूची में दूसरे स्थान पर
प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र ने बीए अर्थशास्त्र ऑनर्स के पाँचवे सेमेस्टर के परिणाम घोषित किए, जिसमें आर्य कॉलेज की छात्रा प्रिया ने 361 अंक लेकर केयूके की मेरिट की सूची में दूसरा स्थान, छात्रा उपक्षी ने 351 अंक लेकर चौथा स्थान, छात्रा गरिमा और आँचल ने 341 अंक लेकर संयुक्त रूप से सातवाँ स्थान, छात्रा मनीषा ने 340 अंक लेकर आठवां स्थान, छात्रा शीतल ने 339 अंक लेकर नौवां स्थान, प्रियंका ने 338 अंक लेकर मेरिट सूची में दसवां हासिल किया। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि कनिष्का, सिमरन, सलोनी, अमीषा सोनी, सानु, चंचल, टीना, मनीषा व लोकेश कुमार ने भी मेरिट सूची में स्थान बनाया।
गत सप्ताह 50 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान बनाया था
उन्होंने बताया कि गत सप्ताह भी कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय ने विभिन्न कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित किए थे, जिसमें आर्य कॉलेज के लगभग 50 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान बनाया था। इस अवसर पर डॉ. रामनिवास, प्राध्यापिका अंजू मलिक समेत कॉलेज के अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : महिलाओं के लिए खास क्यों हरियाली तीज
ये भी पढ़ें : सोमवती अमावस्या के दिन दुर्लभ संयोग
ये भी पढ़ें : पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ