आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। खेलो हरियाणा हाॅकी के जिला स्तरीय ट्रायल में लड़कियों की टीम में आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल की 16 खिलाड़ियों को उनके शानदार खेल प्रदर्शन के लिए राज्य स्तर पर खेलने का अवसर प्राप्त होगा। ट्रायल प्रतियोगिता गुरु ब्रह्मानंद सी. से. स्कूल में सम्पन्न हुई। आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल की पलक सहरावत को हरियाणा राज्य स्तरीय टीम का कप्तान बनाया गया। विद्यालय परिसर में आने पर प्रबंधन समिति से चेयरमैन सुरेंद्र सिंगला, प्रबंधक कमल किशोर शिंगला, प्रधानाचार्या मीनाक्षी अरोड़ा, उपप्रधानाचार्या अनुभा गुप्ता और हाॅकी कोच धर्मेंद्र ने खिलाड़ियों को बधाई देकर उत्साहवर्धन किया और राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यालय को अपने प्रतिभा संपन्न खिलाड़ियों पर गर्व है।
ये भी पढ़ें : गौड़ कॉलेज में ‘विश्व मधुमेह दिवस’ पर लगा स्वास्थ्य जांच शिविर
ये भी पढ़ें : सैनिक स्कूल में खेल दिवस का आयोजन