शहर के वार्ड 8 और 15 में बनेंगी 220 लाख रुपए की लागत से बनेंगी 14 धर्मशाला

0
196
Panipat News/14 dharamshalas will be built in wards 8 and 15 of the city at a cost of Rs 220 lakh
Panipat News/14 dharamshalas will be built in wards 8 and 15 of the city at a cost of Rs 220 lakh
  • विधायक प्रमोद विज ने निर्माण कार्य हेतु लगवाए टेंडर

 

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

 

पानीपत। पानीपत शहरी विधानसभा के वार्ड 08 और 15 में सामाजिक कार्यो को करने हेतु कुल 14 धर्मशालाओ का निर्माण कार्य किया जाएगा, इन भवनों का निर्माण विधायक प्रमोद विज द्वारा के प्रयासों से किया जाएगा। वार्ड पार्षदों और सामाजिक संस्थाओं की मांग पर विधायक विज ने भवनों के निर्माण हेतु टेन्डर लगाने के आदेश दे दिए हैं। शहर में विधायक विज के द्वारा विभिन्न वार्डों में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत लगभग 108 भवनों का निर्माण कराया जाना है। जिसके तहत वार्ड 08 और 15 में इन 14 भवनों का निर्माण कार्य शीघ्र ही चालू होगा। उल्लेखनीय है कि शहर के अन्य वार्डों में लगभग 20 भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और कुछ वार्डो में भवनों का निर्माण कार्य जारी है। इन भवनों के बन जाने से शहर वासियों को समाजिक कार्यो हेतु महंगे प्राइवेट भवनों की तरफ नही जाना पड़ेगा और सामाजिक कार्य मुफ्त में इन भवनों में कर सकेंगे।

वार्ड 8 में यह बनेंगे भवन

1.31 लाख की लागत से भीम गोडा सामुदायिक केंद्र का निर्माण कराया जाएगा, वार्ड 08 में ही हैदराबादी रामलीला ग्राउंड में भी 31 लाख की धर्मशाला और 11 लाख की लागत से वार्ड 08 का शिव कम्युनिटी सेंटर और 11 लाख की लागत से ही संकटमोचन कम्युनिटी सेंटर और रामायणी चौक पर 15 लाख की लागत से लोढ़ा धर्मशाला, 15 लाख की लागत से शाह साहिब कम्युनिटी सेंटर और 20 लाख की लागत से वाल्मीकि धर्मशाला, 11 लाख की लागत से श्री लख दाता कम्युनिटी सेण्टर और 11 लाख की लागत से श्री गुरु सिद्ध महादेव सभा का निर्माण कराया जाएगा, जिसके लिए वार्ड 08 की पार्षद चंचल विजय सहगल ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लंबे समय से इन संस्थाओ को ग्रांट की आवश्यकता थी, विधायक विज ने हमारी मांग को स्वीकार किया, इसके लिए मै सभी सामाजिक संस्थाओ की तरफ से एवं समाजिक लोगो की तरफ से आभार व्यक्त करती हूँ।

 

वार्ड 15 में बनेंगे 5 भवन

वार्ड 15 में पहला भवन राधा कृष्णा कम्युनिटी सेण्टर 10 लाख की लागत से और कृष्णपुरा में ही 10 लाख की लागत से जनता धर्मशाला और 20 लाख की लागत से हनुमान मंदिर धर्मशाला एवं दुर्गा मंदिर धर्मशाला 25 लाख रुपए से बनाई जाएँगी और 10 लाख की लागत से स्वर्गपुरी धर्मशाला कृष्णपुरा में बनाई जाएगी इन कार्यो के लिए पार्षद सुमन छाबड़ा ने विधायक विज का आभार व्यक्त करते हुए खा की उनके मार्ग दर्शन से वार्ड और शहर का चहुंमुखी विकास हो रहा है। जिसके लिए वे विधायक प्रमोद विज का आभार व्यक्त करती है। विधायक प्रमोद विज ने कहा कि शहर का सम्पूर्ण विकास हो इसके लिए पूर्ण रूप से प्रयासरत हूँ, इसी क्रम में वार्ड 08 और 15 में भवनों का विकास कार्य कराया जाएगा। आने वाले समय में शहर के विकास कार्य और धरातल पर अपना रूप बदलेंगे और शहर की दशा और दिशा पहले से और बेहतर होगी।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें : इंद्री में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के मुखिया राजकुमार सैनी के बिगड़े बोल

Connect With Us: Twitter Facebook