एक वकील को जीवन भर अपने ज्ञान का सदुपयोग कर न्याय करना चाहिए : रजेश भारद्वाज

0
148
Panipat News/13th National Moot Court inaugurated at Geeta Institute of Law
Panipat News/13th National Moot Court inaugurated at Geeta Institute of Law
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। समालखा गीता इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ मे आयोजित दो दिवसीय 13 वीं नैशनल मूट कोर्ट प्रतियोगिता मे बतौर मुख्यतिथि पहुंचे पंजाब व हरियाणा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस राजेश भारद्वाज ने मूट कोर्ट मे पहुंचे प्रतिभागियों को संबोधित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यतिथि चीफ जस्टिस राजेश भारद्वाज, जीयू के चांसलर एसपी बंसल, प्रो चांसलर निशांत बंसल, अंकुश बंसल, डिन डॉ धर्मेंद्र पटियाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। आयोजित कार्यक्रम मे भारत भर से 67 टीमों ने हिस्सा लिया।

हमेशा महत्वपूर्ण मुद्दों पर बहस करनी चाहिए

जस्टिस राजेश भारद्वाज ने 13 वीं नैशनल मूट कोर्ट मे पहुंचे प्रतिभागियों से कहा की जीवन मे हार जीत मायने नहीं रखती। बड़ी ही सोच समझ के साथ न्याय करना होता है। आप कोर्ट के बाहर हो या कोर्ट के अंदर आपको सिर्फ सचाई का साथ देना चाहिए। एक वकील को अपने सारे जीवन अपने ज्ञान का सदुपयोग करना चाहिए। गरीबो की मद्द करनी चाहिए ताकि उन्हें न्याय मिल सके। हमेशा महत्वपूर्ण मुद्दों पर बहस करनी चाहिए। अगर आप सच्चाई और न्याय का साथ देंगे तो आपको कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता।  इस मौके पर बार काउंसिल ऑफ पंजाब व हरियाणा अजय चौधरी, सेशन जज एसके शर्मा, संदीप चौहान, अमित शर्मा, सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेश सोनी व प्राचार्य डॉ सुभाष मित्तल उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें –सरल पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी सेवाओं की मिलेगी जानकारी:- उपायुक्त अनीश यादव

यह भी पढ़ें –पंजीकृत एजेंटों के माध्यम से ही करें विदेश यात्रा :- उपायुक्त अनीश यादव

यह भी पढ़ें –श्री श्याम कृपा मंडल की ओर से खाटूधाम के लिए रवाना हुई बाबा की 61 निशान यात्रा

यह भी पढ़ें – जानिए घर पर हेल्दी साबूदाना पुलाव बनाने की रेसिपी

Connect With Us: Twitter Facebook