पानीपत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम मुहिम के तहत पानीपत जिले के गांव मोहाली में गांव के सरपंच गुलशन गल्होत्रा एवं राजकीय माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य संदीप शर्मा की देखरेख में त्रिशाखा फाउंडेशन पर्यावरण मंत्रालय के तत्वावधान में गांव के पंचों एवं विद्यालय के शिक्षकों तथा विद्यार्थियों ने 130 फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए। यह पौधे वन विभाग समालखा रेंज द्वारा उपलब्ध कराए गए थे। त्रिशाखा फाउंडेशन के आशीष माटा व प्रोमिला मलिक ने कहा कि पेड़-पौधे धरती का श्रृंगार हैं इन्हीें से हर जीव को आक्सीजन, छाया व फल मिलते हैं। कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं तथा बड़ा होने तक उसकी देखभाल करें। इस अवसर पर गांव के सरपंच गुलशन गल्होत्रा, विद्यालय के प्राचार्य संदीप शर्मा, पंच रेशमा, संदीप सैनी, सुशील सैनी, मुस्तकीम खान, अंजलि सैनी, महेश बत्रा, सीमा सैनी, संजय कुमार, सीमा कश्यप के अलावा शमशेर सैनी, रामकुमार सैनी, हरबनवार गल्होत्रा, ज्ञानचंद गल्होत्रा, प्रोमिका मलिक, सुरेश राव, अंजुम अंसारी, आशीष माटा, अंबिका, डॉ. प्रवीण पांचाल, महेंद्र व पूनम पन्नू आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।