पानीपत के गांव भालसी में संदिग्ध परिस्थितियों में 13 वर्षीय बच्चे ने लगाया फंदा

0
300
Panipat News/13 year old boy hanged under suspicious circumstances in village Bhalsi
Panipat News/13 year old boy hanged under suspicious circumstances in village Bhalsi
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पानीपत के मतलौडा थाना क्षेत्र के गांव भालसी में एक 13 वर्षीय बच्चे ने कमरे में करीब 12 फीट ऊंचाई से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना के बारे में उस वक्त पता लगा, जब उसे तलाशता हुआ 7 वर्षीय छोटा भाई वहां तक पहुंचा। उसने अपनी मां को बताया। मां ने बच्चे को फंदे से उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया। जहां शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों के मुताबिक सुसाइड के कारण अज्ञात है।

गांव भालसी में करीब 1 साल से रह रहे हैं

जानकारी मुताबिक हफिजूल ने बताया कि वह मूल रुप से वेस्ट बंगाल के जिला उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर क्षेत्र का रहने वाला है। उसकी बहन नरगिस, जीजा कौशर अपने बच्चों समेत पानीपत के गांव भालसी में करीब 1 साल से रह रहे हैं। यहां वे एक डाई हाउस फैक्ट्री के बने क्वाटरों में रहते हैं। जीजा कौशर एक सेठ के पास काम करता है। शुक्रवार को कौशर काम पर गया हुआ था। घर पर बहन नरगिस अपने तीनों बच्चों के साथ थी। उसका बड़ा बेटा नाजिम राजा (13) भी वहीं खेल रहा था। वह दोपहर को दूध पीने घर आया और फिर खेलने चला गया था।

नाजिम राजा की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

कुछ देर बाद फिर आया और उर्दू की पढ़ाई करने की बात कह कर चला गया। वह बाहर जाकर फिर से बच्चों के साथ खेलने लगा था। खेलते-खेलते वह काफी देर के लिए संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। जिसे तलाशते हुए 7 वर्षीय छोटा भाई नसीम क्वाटरों के आखिरी कमरे तक पहुंच गया। जहां देखा कि फंदे पर लटका हुआ है। वह दौड़कर मां को बुलाकर लाया। मां ने बेटे को फंदे से नीचे उतारा। उसे डॉक्टर के पास ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की सबसे छोटी बहन 5 वर्षीय कोयल है। ननाजिम राजा की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।