12th Result Geeta School Shera : गीता स्कूल शेरा का 12वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा

0
176
Panipat News/12th Result Geeta School Shera 
Panipat News/12th Result Geeta School Shera 
Aaj Samaj (आज समाज),12th Result Geeta School Shera , पानीपत : गीता स्कूल शेरा की रिया शर्मा पुत्री सत्यनारायण सौदापुर में 12वीं मेडिकल संकाय में 92 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अवि पुत्री सुरेश कुमार गांव धर्मगढ़ ने 91 प्रतिशत अंक लेकर नॉन मेडिकल संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंशुल पुत्र सतीश गांव कवि ने 90 प्रतिशत अंक लेकर कॉमर्स सकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। परिणाम को लेकर विद्यालय में उत्सव का माहौल रहा। 45 बच्चों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया। 34 बच्चों ने प्रथम श्रेणी में स्थान पाया। 25 बच्चों को तृतीय श्रेणी में स्थान मिला। इस अवसर पर छात्र- छात्राओं, अध्यापकों व अभिभावकों को प्रिंसिपल महावीर कौशिक ने बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान धर्मपाल कौशिक व प्रबंधक राकेश कौशिक उपस्थित रहे।