Aaj Samaj (आज समाज),12th Result Dr. M.K.K. Arya Model School, पानीपत : डॉ. एम.के.के. आर्य मॉडल स्कूल ,पानीपत सत्र (2022-23) कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत परिणाम देकर विद्यालय में उत्साह का वातावरण उत्पन्न कर दिया। 12 मई 2023 को केंद्रीय शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया जिसमें विद्यालय के सभी विद्यार्थी उच्चतम अंक प्राप्त करके उत्तीर्ण हुए। 12वीं कक्षा के 241 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने अपनी अपनी प्रतिभा के अनुसार परिश्रम किया और अच्छे परिणाम प्राप्त किए। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मधुप पराशर और शैक्षणिक सलाहकार मंजू सेतिया, भाषा व गतिविधि प्रभारी मीरा मारवाह ने सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों तथा अध्यापकों को उत्कृष्ट परिणाम के लिए बधाई दी।
विद्यालय का परीक्षा परिणाम इस प्रकार रहा
प्रथम: उर्वी 99.2 प्रतिशत
द्वितीय: रमन 98.2 प्रतिशत
तृतीय: सिद्धि 97.4 प्रतिशत
विज्ञान संकाय में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी में रहने वाले विद्यार्थियों के नाम :
प्रथम: नैतिक मंगला 96.6 प्रतिशत
द्वितीय तनिशा 95.2 प्रतिशत
तृतीय: शौर्य 95 प्रतिशत
वाणिज्य संकाय में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी में रहने वाले विद्यार्थियों के नाम :
द्वितीय: रमन 98.2 प्रतिशत
तृतीय: सिद्धि 97.4 प्रतिशत
मानविकी संकाय में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी में रहने वाले विद्यार्थियों के नाम :
द्वितीय: दीपिका 94.2 प्रतिशत
तृतीय: हर्ष पालीवाल 93.8 प्रतिशत
विभिन्न विषयों में 100 अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के नाम
सूचना प्रौद्योगिकी : 1. आयुष मित्तल 2.अंशु
व्यवसाय अध्ययन : 1.उर्वी , 2. सिद्धि गोयल , 3. रमन
बैंकिंग: 1. मंशिका, 2. प्राप्ति, 3. उर्वी, 4. पुनीता, 5. रितिका शर्मा, 6.कृष्णा परुथी
यह भी पढ़ें : 12 May Covid Update: कोरोना के 1580 नए मामले, 19 हजार से कम हुए सक्रिय केस
यह भी पढ़ें : Mastermind Azadveer Singh: अमृतपाल के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई से खफा होकर किए स्वर्ण मंदिर के पास धमाके