12वाँ गुरू कृपा महोत्सव भजन संकीर्तन सत्संग एवं विशाल भण्डारे के साथ संपन्न हुआ

0
605
Panipat News/12th Guru Kripa Mahotsav concluded with Bhajan Sankirtan Satsang and huge Bhandare
Panipat News/12th Guru Kripa Mahotsav concluded with Bhajan Sankirtan Satsang and huge Bhandare
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। परम पूज्य संतशिरोमणि श्री श्री 1008 स्वामी श्री दयानन्द सरस्वती महाराज की पावन अध्यक्षता में गुरू कृपा सेवा मण्डल पानीपत द्वारा  12वाँ गुरू कृपा महोत्सव 2022 शनिवार प्रातः गुरू दरबार घेर अराईयां चौक, पानीपत में पावन पवित्र जोत प्रज्ज्वलित कर प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम गणपति पूजन एवं हनुमान चालीसा का पावन पाठ हुआ। जिसमें दीपक सांवरियां और साहिल सांवरिया की युगल जोड़ी ने अपनी मधुरमय वाणी में ‘प्रभु आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, करते हो मेरे गुरूवर मेरा नाम हो रहा है’। ‘मेरी हारां वाली सरकार मैं तेरे तों बलिहार, मुख मोड़ीं ना, मैंनूं छोड़ीं ना ऐ विनती बारम्बर’ गाकर सभी को झूमने पर विवश कर दिया।

निष्काम भाव से की गई सेवा का फल लाखों गुणा मिलता है

सेवा, सिमरण, सत्संग के इस महान कार्यक्रम में परम पूज्य सद्गुरूदेव श्री श्री 108 श्री कान्ता देवी महाराज, परम पूज्य महन्त वेद गोस्वामी जी महाराज, परम पूज्य ब्रह्मर्षि श्रीनाथ महाराज, परम पूज्य बाई शान्ति देवी महाराज, परम पूज्य गुरूमाँ प्रेम गिरि जी महाराज, परम पूज्य ब्रह्माकुमारी बहन अंजना, परम पूज्य पं. अशोक शर्मा जी ने अपनी सरल वाणी में सत्संग कर मात-पिता और गुरूजनों की सेवा करने पर जोर दिया और कहा कि निष्काम भाव से की गई सेवा का फल लाखों गुणा मिलता है। संत शिरोमणि स्वामी दयानन्द ने अपनी ओजस्वी वाणी में कहा कि गुरूदरबार की सेवा करने से जन्मो जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं तथा पुण्य उदय होकर आपका भाग्य उदय हो जाता है। इसलिए हजार काम छोड़कर भी सेवा के कार्यक्रम में बढ़चढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगत कृष्ण लाल वधवा निष्काम भाव से सेवा करने से हजारों लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

ये रहे मौजूद

इस सेवा, सिमरण, सत्संग के इस महान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय प्रमोद विज विधायक, नीरू विज, शिबास कबिराज, आई.जी हरियाणा, अविनाश पालीवाल, प्रेम सचदेवा, विजय जैन, पार्षद,  मीनाक्षी शर्मा पार्षद, रमेश माटा, कृष्ण रेवड़ी, एसपी बंसल, पवन कुमार, का अभिनंदन भगत कृष्ण लाल वधवा, चरणदास सेठी, अनिल शर्मा, हिमांशु वधवा, चन्द्रभान वर्मा, रिन्कू मल्होत्रा ने माल्यार्पण कर व पट्टिका पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर किया। संतों, महापुरूषों के सत्संग उपरान्त भगवान राम व हनुमान जी की आरती वन्दन कर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। सेवा सिमरण सत्संग के इस महान कार्यक्रम में श्री पुरूषोत्तम शर्मा, चांद भाटिया, बलविन्द्र सिंह, विकास गोयल, बसन्त रामदेव, अरूण शर्मा, कृष्ण मोंगा, अशोक चावला, रविश वधवा, जुगल किशोर धीमान, संजीव गुगलानी, केशव गर्ग, बंटी सहित काफी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।