आज समाज डिजिटल, Panipat News:
पानीपत। सदानंद बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल का कक्षा 12वी का परीक्षा परिणाम गत वर्षों की भांति शानदार रहा। स्कूल मे 46 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। परिणाम शत प्रतिशत के साथ साथ मेरिट में भी प्रथम स्थान पर रहा। जिसमें खुशी पुत्री मुकेश कुमार 486 अंक लेकर प्रथम स्थान पर रही कुल 30 विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया। 42 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की।
बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की
इस शानदार परीक्षा परिणाम के अवसर पर प्रधानाचार्या सुधा रानी ने विद्यार्थियों, अभिभावकों व अध्यापकों को बधाई दी और सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रबन्धक राकेश कुमार सैनी ने बताया कि हमारा विद्यालय दसवीं बारहवीं की परीक्षा के बोर्ड रिज़ल्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता आया है। हम इन विद्यार्थियों के सुखद भविष्य की कामना करते है। इस मौके पर श्रीनाथ पांडे, चिराग छाबड़ा, मीरा सैनी, ज्योति शर्मा, राम दर्श सब मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : रोहतक में 80 हजार का ऑनलाइन फ्रॉड
ये भी पढ़ें : करनाल के बालू गांव के संदीप की जर्मनी में हुई हत्या
ये भी पढ़ें : बिना एचएसआरपी नंबर प्लेट के वाहनों पर 1 जुलाई से होगी कार्रवाई : सुभाष चंद