129th Festival of Shri Jagannath Temple : जय-जय जगन्नाथ… के जयकारों से गूंजी ऐतिहासिक नगरी 

0
112
Panipat News-129th Festival of Shri Jagannath Temple
Panipat News-129th Festival of Shri Jagannath Temple
Aaj Samaj (आज समाज),129th Festival of Shri Jagannath Temple,पानीपत: श्री जगन्नाथ मंदिर पंचायत अग्रवाल वैश्य की ओर से श्री जगन्नाथ मंदिर का 129 वां जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भगवान जगन्नाथ की विशाल शोभायात्रा निकाली गई। आषाढ़ सुदी दूज उड़ीसा जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर निकलने वाली विश्व प्रसिद्ध भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के ही दिन पानीपत जिले की व हरियाणा की एकमात्र प्राचीन भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा उत्सव के तीसरे दिन मंगलवार को प्राचीन जगन्नाथ मंदिर में भगवन जी को गर्भगृह से बाहर लाकर व्यास पीठ पर विराजमान करवाकर आए हुए अतिथियों ने पूजन वंदना की।
  • श्री जगन्नाथ मंदिर का 129वां महोत्सव पर शहर में निकाली जगन्नाथ रथ यात्रा
  • रथयात्रा में शामिल हुए शहर के हजारों श्रद्धालु, जगह-जगह रथ यात्रा का भव्य स्वागत

भक्ति से ही हम अपने कष्टों से छुटकारा पा सकते हैं

सांसद संजय भाटिया, शहरी विधायक प्रमोद विज, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता, समाज सेवी विजय जैन, उद्योगपति सत्यनारायण कंसल, डॉ नीलिमा शांगला सेशन जज ने पूजा की। पूजन के पश्चात्  सिंहासन की 1 चंवर की, 2 जुए की, 4 घोड़ी की बोली की गई। भक्तों के द्वारा अपने घर से बनाकर लाए गए छप्पन भोग के प्रसाद का भोग लगवाया गया। मंदिर समिति के द्वारा आये हुए अतिथियों का सम्मान मान सम्मान पटका, पगडी, चित्र, प्रसाद से किया गया। विधायक विज ने कहा कि वो हर वर्ष जगन्नाथ पुरी दर्शन के लिए जाते हैं। उन्होंने कहा की रथ की रस्सी थामे हमारे हाथ हमारी रस्सी थामे जगन्नाथ महाराज ने भक्तों से कहा की सांसारिक जीवन जीते हुए हमें प्रभु भक्ति में लीन रहना चाहिए। भक्ति से ही हम अपने कष्टों से छुटकारा पा सकते हैं।

 

Panipat News-129th Festival of Shri Jagannath Temple
Panipat News-129th Festival of Shri Jagannath Temple

आरती के बाद सभी भक्तों के लिए भंडारे प्रसाद की व्यवस्था की गई

प्रधान राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि रथ यात्रा का संचालन की जिम्मेदारी पवन कंसल, अशोक कैलाशी ने निभाई। भगवान की यात्रा के साथ ढोल, घोड़ियां -6, गणेश जी, कच्ची घोड़ी कोटा राजस्थान से चार्ली चैप्लिन, राजस्थान से लॉन्ग मैन, राधा कृष्ण, शंकर पार्वती की सीनरी हिसार से मगवाई गई। साथ जोकर, दो बैंड पानीपत का, पंजाब का बैंड, दिल्ली का मशहूर चावला बैंड, जगन्नाथ मंदिर की संकीर्तन मंडली, भगवान जगन्नाथ जी का भात प्रसाद पूरे यात्रा मार्ग में वितरित किया गया। ये कहावत चरितार्थ जगन्नाथ जी का भात जगत पसारे हाथ।  यात्रा मार्ग मंदिर परिसर से प्रारम्भ होकर अमर भवन चौक, धारी चौक, गुड़मंडी, मेन बाजार, कलंदर चौक, वीर भवन चुंगी से जगन्नाथ विहार, श्री राम चौक से होते हुए पुराणी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से होते हुए श्री देवी मंदिर में माता बाला सुंदरी को नारियल चुनरी अर्पित करने के बाद वापिस श्री जगन्नाथ मंदिर में प्रतिमाएं गर्भ गृह में स्थापित की गई। भगवन जी की आरती के बाद सभी भक्तों के लिए भंडारे प्रसाद की व्यवस्था की गई थी।

पूरे यात्रा मार्ग में नगरवासियों ने भगवान जगन्नाथ जी के दर्शन किए

हजारों भक्तों ने भगवन के रथ को अपने कन्धों पर खींचकर जयजय जगन्नाथ – जय जय जगन्नाथ जी के गगन भेदी जयकारे लगाए। पूरे यात्रा मार्ग में नगरवासियों ने भगवान जगन्नाथ जी के दर्शन किए। आज के दिन भगवान जी भक्तों को दर्शन देने के लिए मंंदिर से बाहर आते हैंं। यात्रा मार्ग मेंं भक्तों ने मीठे जल की छबील लगाई, फल व प्रसाद वितरित किया। कही पर हलवे का प्रसाद वितरित किया गया, तो कहीं ठंडाई और आइसक्रीम वितरित की गई।  नितिन, सचिन जिंदल की माता उर्मिल जिंदल ने  कर पूजा की और मंदिर समिति से सरपरस्त भूषण गुप्ता, कन्हैया लाल गुप्ता, दलीप गुप्ता, लालचंद तायल, हितेंद्र कंसल, जयपाल कंसल, प्रदीप तायल, कमल कंसल, नीरज कंसल, हेमराज कंसल, गौरव गुप्ता, दिनेश मित्तल, रजनीश गुप्ता, योगेश रतन गुप्ता, चिराग गर्ग, सनी कंसल, गुलशन कंसल, प्रवीण  मित्तल, आदित्य कंसल, अक्षी कंसल, केशव कंसल, नरेंद्र जिंदल, दीपक गोयल ने पूरी रथयात्रा की जिम्मेदारी निभाई।