Aaj Samaj (आज समाज), 12 Haryana Battalion NCC,पानीपत: मोतीलाल खेलकूद स्कूल राई में 12 हरियाणा बटालियन एनसीसी सोनीपत द्वारा किया गया। वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 16 जून 2023 से 25 जून 2023 तक किया जा रहा है। इसी के तत्वावधान में रविवार को कैंप कमांडेंट कर्नल अनिल यादव ने कैंप के उद्घाटन अभिभाषण पर अपने विचार व्यक्त किए। जिसमें उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए एनसीसी कैडेट्स को किन-किन खास बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया जाएगा, उसको विस्तार से बताते हुए उन्होंने कैंप में उपस्थित सभी कैडेट्स को संबोधित किया।
उन्होंने कैंप का मुख्य उद्देश्य बताते हुए कहा है कि कैंप के दौरान एनसीसी कैडेट्स के अंदर नेतृत्व गुणों का विकास करना, एक अच्छा नागरिक बनाना, मिलिट्री सब्जेक्ट की जानकारी और सेना के दिनचर्या के अनुसार छात्रों को अवगत कराना है। इसमें कैडेट्स को वेपन ट्रेनिंग, मैप रीडिंग, फायरिंग, ड्रिल, फील्ड क्राफ्ट बैटल क्राफ्ट, ऑब्सटेकल कोर्स, विभिन्न खेलों की स्पर्धा आदि का आयोजन किया जाएगा, जिससे एनसीसी के कैडेट्स को नेतृत्व क्षमता का विकास होगा तथा सेना की दिनचर्या के बारे में अवगत होंगे और सेना को कैरियर के रूप में अपनाने के लिए प्रोत्साहित होंगे। डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफिनेंट कर्नल विनोद कुमार ने बताया की कैंप के दौरान सभी एनसीसी कैडेट्स को उत्कृष्ट दर्जे का प्रशिक्षण देने के लिए भारतीय सेना के श्रेष्ठ व पूर्ण रूप से प्रशिक्षित इंस्ट्रक्टर नियुक्त किए गए हैं।
वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-88 (सी ए टी सी -88) को सुचारू रूप से संचालित करने के के लिए हिन्दू कॉलेज सोनीपत के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट विशाल दहिया को कैंप एडजुटेंट नियुक्त किया गया है। आई.बी. कॉलेज पानीपत के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट राजेश कुमार को ट्रेनिंग ऑफिसर बनाया गया लेफ्टिनेंट बलिंदर गुलिया को स्पोर्ट्स अधिकारी, कैंप सुबेदार मेजर सुरेश सांगवान, ट्रेनिंग, जेसीओ नायब सूबेदार राजेश कुमार, ट्रेनिंग एनसीओ हवलदार प्रवीण नियुक्त किए गए हैं। कैंप में एनसीसी कैडेट्स को प्रशिक्षण देने के लिए हिन्दू कॉलेज गर्ल्स कॉलेज सोनीपत के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट नीतू नशिहर, सुबेदार किरोड़ीमल आदि नियुक्त किए गए हैं। इस वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में सोनीपत और पानीपत जिले के विभिन्न स्कूल और कॉलेजों के 400 एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे हैं।
12वीं कक्षा के दो विषयों की बदली गई तिथि Haryana Board Exam (आज समाज) भिवानी:…
104 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस Former Tohana MLA Karam Singh Dangra Passed…
समय-समय पर जांच कर रहे सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर Punjab Farmer Protest Update (आज समाज) पटियाला:…
केंद्र सरकार द्वारा किसानों की मांगों पर वार्ता के लिए बैठक तय करने पर चिकित्सीय…
पीड़िता ने बताया जान का खतरा बोली- मैं जल्द सबूतों के साथ करूंगी प्रेस कांफ्रेंस…
कहा- हर मोर्चे पर विफल रही भाजपा सरकार, प्रदेश को बेरोजगारी में बनाया नंबर वन…