Aaj Samaj (आज समाज),12 Haryana Battalion NCC, पानीपत : 12 हरियाणा बटालियन एनसीसी सोनीपत द्वारा मोतीलाल खेल स्कूल राई में 16 जून 2023 से 25 जून 2023 तक वार्षिक प्रशिक्षण कैंप -88 किया गया। एनसीसी कैडेट्स को वार्षिक प्रशिक्षण कैंप -88 में एनसीसी कैडेट्स को वेपन ट्रेनिंग के दौरान 0.22 राइफल, 7.62 एमएम एसएलआर राइफल, 7.62 एलएमजी तथा 5.56 एमएम इंसास राइफल के बारे में विस्तार से प्रशिक्षित किया गया।

 

 

Panipat News-12 Haryana Battalion NCC

मैप रीडिंग के विषय को विस्तार से सिखाया गया

सभी एनसीसी कैडेट्स को मैप रीडिंग के विषय को विस्तार से सिखाया गया, जिसमें एनसीसी कैडेट्स को सेना के द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले नक्शों को पढ़ने के तरीके तथा विभिन्न स्थानों को नक्शों ढूंढने का अभ्यास करवाया गया। वार्षिक प्रशिक्षण कैंप में एनसीसी कैडेट्स को 0.22 एम एम राइफल से फायरिंग प्रैक्टिस करवाई गई और निशानेबाजी प्रतियोगिता की तैयारी करवाई गई। एनसीसी कैडेट्स को फील्ड क्राफ्ट व बैटल क्राफ्ट में युद्ध के मैदान में बिना उपकरणों के दूरी का अनुमान लगाने के विभिन्न तरीकों का अभ्यास करवाया गया। व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास को निखारने के लिए एनसीसी कैडेट्स को पब्लिक स्पीकिंग का अनुभव देने के लिए अभ्यास करवाया गया।

कैम्प में लगभग 400 कैडेट्स ने भाग लिया

महाविद्यालय के एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट राजेश कुमार ने बताया कि इस कैम्प में लगभग 400 कैडेट्स ने भाग लिया। इसमें में आईबी कॉलेज के कडेट्स ने अच्छा प्रदर्शन करते हुआ पदक जीते। कॉलेज की कल्चरल टीम ने पदक जीते तथा ड्रिल में भी अच्छा प्रदर्शन किया। कैडट कीर्ति, कशिश व मौसम को कैंप कमांडेंट कर्नल अनिल यादव ने स्पेशल पुरस्कार से सम्मानित किया। कैडेट कशिश ने स्पीच प्रतियोगिता में पदक हासिल किया। कॉलेज पहुँचने पर प्राचार्य डॉक्टर अजय कुमार गर्ग ने विजेता कैडेट्स को सम्मानित किया तथा बधाई दी।प्राचार्य महोदय ने कैडेट्स के इस शानदार प्रदर्शन के लिए लेफ़्टिनेंट राजेश कुमार द्वारा की गयी कड़ी मेहनत को भी सराहा।