12 Haryana Battalion NCC : एनसीसी कैडेट्स को पर्सनैलिटी तथा इंटर पर्सनल कम्युनिकेशन स्किल निखारने के लिए मार्गदर्शन किया 

0
217

Aaj Samaj (आज समाज),12 Haryana Battalion NCC, पानीपत : 12 हरियाणा बटालियन एनसीसी सोनीपत द्वारा मोतीलाल खेल स्कूल, राई में 16 जून 2023 से 25 जून 2023 तक वार्षिक प्रशिक्षण कैंप -88 किया जा रहा है। सोमवार को कैम्प के तीसरे दिन एनसीसी कैडेट्स को वार्षिक प्रशिक्षण कैंप -88 में एनसीसी कैडेट्स को वेपन ट्रेनिंग के दौरान  0.22 राइफल, 7.62 एमएम एसएलआर राइफल, 7.62 एलएमजी तथा 5.56 एमएम इंसास राइफल के बारे में विस्तार से प्रशिक्षित किया गया। सभी एनसीसी कैडेट्स को मैप रीडिंग के विषय को विस्तार से सिखाया गया जिसमें एनसीसी कैडेट्स को सेना के द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले नक्शों को पढ़ने के तरीके तथा विभिन्न स्थानों को नक्शों ढूंढने का अभ्यास करवाया गया।

 

 

एनसीसी कैडेट्स को पर्सनल साफ-सफाई पर भी लेक्चर दिया

वार्षिक प्रशिक्षण कैंप में एनसीसी कैडेट्स को फील्ड क्राफ्ट व बैटल क्राफ्ट में युद्ध के मैदान में बिना उपकरणों के दूरी का अनुमान लगाने के विभिन्न तरीकों का अभ्यास करवाया गया। व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास को निखारने के लिए लेफ्टिनेंट नीतू नशीयर ने कम्युनिकेशन स्किल्स पर लेक्चर दिया। इस पर कैंप कमांडेंट कर्नल अनिल यादव ने एनसीसी कैडेट्स को अपनी पर्सनैलिटी को तथा इंटर पर्सनल कम्युनिकेशन स्किल को निखारने के लिए मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर कैंप एडजुटेंट लेफ्टिनेंट विशाल दाहिया ने एनसीसी कैडेट्स को पर्सनल साफ-सफाई पर भी लेक्चर दिया। इस अवसर पर कैंप ट्रेनिंग अफसर लेफ्टिनेंट राजेश कुमार, लेफ़्टिनेंट बलजिंदर, सूबेदार मेजर सुरेश सांगवान, नायब सूबेदार राकेश, नायब सूबेदार राजेश कुमार तथा एनसीओज मौजूद रहे।