शिविर में 115 लोगों ने करवाई स्वास्थ्य की जांच

0
354
Panipat News/115 people got health checkup done in the camp
Panipat News/115 people got health checkup done in the camp
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ददलाना के डॉ. सुकरम पाल के नेतृत्व में आयुष विभाग की ओर से निजामपुर गांव में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। शिविर में 115 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। जिन्हें देसी दवाइयां मुफ्त में दी गई। डॉ. सुकरम पाल ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ददलाना के अंतर्गत आने वाले गांव निजामपुर में वीरवार को आयुष विभाग की ओर से कैंप लगाया गया। जिसमें 20 से 80 वर्ष तक के पुरुषों और महिलाओं ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।

सभी मरीजों को मुफ्त में देसी दवाई दी गई

शिविर में एलर्जी, खांसी, जुकाम और अस्थमा के मरीजों की जांच की गई। परंतु शिविर में जोड़ों के दर्द और एलर्जी के मरीजों की संख्या बहुत अधिक थी। सभी मरीजों को मुफ्त में देसी दवाई दी गई। इस अवसर पर सरपंच सत्यवान चहल, खंड विस्तार शिक्षक बलराज खर्ब, एएनएम सुनीता, गुरदेव सिंह, राजू, गुलशन के अलावा योगा ट्रेनर दिनेश शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।