Aaj Samaj (आज समाज),110 Boxes Of Illegal English Liquor Recovered ,पानीपत : सीआईए टू की टीम ने सोमवार सायं मिली गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनांज मंडी में अवैध शराब से भरी खड़ी एक टाटा इंटरा गाड़ी को पकड़ा। साथ ही मौके पर गाड़ी से दो तस्करों को काबू किया। आरोपियों की पहचान परवेज पुत्र अली हुसेन निवासी विकाश नगर व आकाश पुत्र होरीलाल निवासी जागन डांडी बरैली यूपी के रूप में हुई। गाड़ी से 110 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि प्रारंम्भिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया वे शराब को चंडीगढ़ से गाड़ी में लोढ़ कर बिहार तस्करी के लिए लेकर जा रहे थे।
  • चंडीगढ़ से बिहार तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी उक्त अवैध शराब

4 दिन के पुलिस रिमांड पर

पूछताछ में आरोपियों ने बताया चंडीगढ़ निवासी टोनी नाम के युवक के कहने पर एक अज्ञात युवक चंडीगढ सेक्टर 28 में उनसे खाली गाड़ी लेकर गया था और कुछ देर पश्चात गाड़ी में शराब लोढ़ कर वापिस वही पर उनको दे गया। इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि बरामद अवैध शराब व गाड़ी को कब्जा पुलिस में लेकर थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने शराब तस्करी के सरगना सहित गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों के ठिकानों का पता लगा काबू करने के लिए गिरफ्तार दोनों आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जहां से 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।