Aaj Samaj (आज समाज), Road Accident पानीपत : यमुना की तलहटी में बसे गांव राकसेडा से सिंबलगढ़ की तरफ सड़क हादसे में 11 साल के बच्चे की मौत हो गई । जिसकी सूचना पुलिस को दी गई । मिली जानकारी के अनुसार गांव राकसेडा निवासी राजेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका करीब 11 साल का बेटा उदय छठी कक्षा में पढ़ता था। उसने बताया कि 19 से अप्रैल को शाम करीब 5 बजे मैं व मेरा बेटा उदय गांव राकसेडा से गांव सिंबलगढ़ सड़क किनारे अपनी साइड में जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से पिकअप चालक तेज गति व लापरवाही से पिकअप चलाते हुए आया और मेरे बेटे उदय को सीधी टक्कर मार दी। जिससे वह नीचे गिर गया और उसके मुंह के ऊपर से पिकअप का टायर उतर गया। हादसे में उसे काफी चोटें आई। जिसे उपचार के लिए समालखा के सरकारी अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद चालक पिकअप सहित मौके से भाग गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उधर बच्चे की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वही गांव में मातम का माहौल है। इस संबंध में हथवाला चौकी इंचार्ज धर्मपाल का कहना है कि मृतक बच्चे के पिता राजेश कुमार के बयान पर अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर पानीपत सरकारी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया।