Aaj Samaj (आज समाज),11 Year Old Child Died Due to Drowning,पानीपत: छाजपुर कलां गांव में ड्रेन न. 2 में नहाते डूबने से समय करीब 11 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। जिससें परिजनों व ग्रामीणों में शोक की लहर है। जानकारी अनुसार छाजपुर कलां गांव निवासी विकास पुत्र प्रवीण अपने अन्य साथियों के साथ घर से बिना बताए ड्रेन न. 2 में नहाने के लिए गया था, लेकिन अचानक पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया। जिसकों अन्य बच्चों ने बचाने का प्रयास किया और बचाओ-बचाओ की आवाज लगाई तो खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना सरपंच राजेन्द्र रावल को देते हुए बच्चे को ढूंढने लगें।

 

विकास सरकारी स्कूल में छठी कक्षा में पढता था

सूचना मिलते ही सरपंच राजेन्द्र रावल मौके पर पहुंचा और परिजनों, ग्रामीणों व पुलिस को सुचित किया सूचना मिले ही भारी संख्या में ग्रामीण व पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों ने डूबे बच्चे को ढूंढने का प्रयास किया। करीब सवा घंटे के उपरांत बच्चा मिला और उसको निजी अस्पताल पानीपत ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि विकास सरकारी स्कूल में छठी कक्षा में पढता था। ग्रामीणों ने गमगीन माहौल में मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

 

 

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook