आईबी पीजी कॉलेज के 11 विद्यार्थियों ने केयूके की मेरिट सूची में बनाया स्थान
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। जीटी रोड स्थित आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एमकॉम तृतीय सेमेस्टर के 11 विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र की मेरिट सूची में शीर्ष 15 में अपना स्थान बनाया है। प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि कॉलेज में चाहे ऑफलाइन परीक्षा हो या ऑनलाइन परीक्षा हो हमारे विद्यार्थी हर क्षेत्र में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की मेरिट सूची में अपना नाम रोशन करने के लिए हमेशा तत्पर रहते है।
छात्रा सिमरन नंदवानी 99.5 प्रतिशत अंक लेकर मेरिट सूची में प्रथम
एमकॉम तृतीय सेमेस्टर में छात्रा सिमरन नंदवानी ने 99.5 प्रतिशत अंक लेकर मेरिट सूची में प्रथम स्थान, छात्रा सिमरन ढींगरा और मानसी गलहोत्रा ने 99 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान, छात्रा मंजू रानी ने 98.5 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान, छात्रा रिचा ने 97.83 प्रतिशत अंक लेकर चौथा स्थान, छात्रा शिवानी ने 97 प्रतिशत अंक लेकर पांचवा, छात्रा रिचा चोपड़ा ने 96 प्रतिशत अंक लेकर सातवा, छात्रा सिमरन सैनी ने 94.66 प्रतिशत अंक लेकर आठवां, छात्रा कनिका ने 94.16 प्रतिशत अंक लेकर दसवां स्थान, श्रुति ने 93.5 प्रतिशत अंक लेकर तेरहवा स्थान और काजल ने 93.33 प्रतिशत अंक लेकर चौदहवाँ स्थान प्राप्त किया।
विभाग के सभी प्राध्यापकों को शुभकामनाएं दी
महाविद्यालय के महासचिव एल.एन मिगलानी व उपप्रधान बलराम नंदवानी ने सभी छात्राओं को और वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सुनित शर्मा व विभाग के सभी प्राध्यापकों को शुभकामनाएं दी और कहा कि ऐसे विद्यार्थियों के लिए महाविद्यालय हमेशा सहयोग करने के लिए तत्पर रहता है। वाणिज्य एवं प्रबंधन विभागाध्यक्ष डॉ सुनित शर्मा, प्रो. अजय पाल सिंह, प्रो. माधवी, प्रो. राजेश बाला, प्रो. रूहानी शर्मा, प्रो. रुचिका बत्रा, प्रो. रीना, प्रो. साक्षी मुंजाल, प्रो आकांक्षा शर्मा व प्रोफेसर मोहित मौजूद रहे।