पानीपत। शुक्रवार को कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र ने बीएससी मेडिकल, नॉन मेडिकल व बीएससी कंप्यूटर साइंस के तीसरे सेमेस्टर के परिणाम घोषित किए, जिनमें एक बार फिर आर्य कॉलेज के 11 विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए केयूके की मेरिट सूची में स्थान बनाकर महाविद्यालय को नाम रोशन किया। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने विद्यार्थियों का शुक्रवार को कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और साथ ही उन्होंने साइंस विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. गीतांजलि, डॉ. बलकार सिंह, डॉ. अनिल वर्मा, प्रो. सीखा गर्ग व प्रो. अदिति मित्तल समेत सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।
हमें अपने विद्यार्थियों पर गर्व : प्रधान सुरेंद्र शिंगला
वहीं आर्य कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेंद्र शिंगला ने अपने बधाई संदेश में कहा कि हमें अपने विद्यार्थियों पर गर्व है वो हर क्षेत्र में अपने माता पिता के साथ-साथ अपने कॉलेज का भी नाम रोशन कर रहे हैं। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र ने बीएससी मेडिकल, नॉन मेडिकल व बी.बीएससी कंप्यूटर साइंस के तीसरे सेमेस्टर के परिणाम घोषित किए। इन परीक्षा परिणामों में कॉलेज के कंप्यूटर साइंस के तीसरे सेमेस्टर की छात्रा सृष्टि रावल ने 392 अंक प्राप्त कर केयूके की मेरिट सूची में प्रथम स्थान, छात्र सहदेव ने 382 अंको के साथ दूसरा स्थान, वंशिका ने 374 अंक लेकर छठा स्थान, डिम्पल ने 369 अंक लेकर दसवां स्थान प्राप्त किया।
शिक्षा व ऐन्जल का 357 अंक लेकर संयुक्त रूप से मेरिट सूची में चौथा स्थान
वहीं बीएससी मेडिकल के तीसरे सेमेस्टर में शिक्षा व ऐन्जल ने 357 अंक लेकर संयुक्त रूप से मेरिट सूची में चौथा स्थान, अनु देवी ने 351 अंकों के साथ नौवां स्थान, प्रेरणा ने 349 अंक लेकर दसवा स्थान हासिल किया। इसके साथ ही मोनिका, ख्याति और साक्षी ने भी मेरिट सूची में स्थान बनाया। बीएससी नॉन मेडिकल के तीसरे सेमेस्टर में कॉलेज की छात्रा साक्षी रावल ने 400 अंक लेकर मेरिट सूची में छठा, अंशिका ने 399 अंक के साथ सातवा, संजीव झा ने 397 के साथ नौवा स्थान हासिल किया। साथ ही निकिता, अनु और सुहानी गर्ग ने भी मेरिट सूची में स्थान हासिल किया।