10th Result Dr. M.K.K. Arya Model School : डॉक्टर महाराज कृष्ण कपूर आर्य मॉडल स्कूल के दसवीं के विद्यार्थियों का सर्वोच्च प्रदर्शन
Panipat News/10th Result Dr. M.K.K. Arya Model School
Aaj Samaj (आज समाज),10th Result Dr. M.K.K. Arya Model School, पानीपत : डॉ. एम.के.के. आर्य मॉडल स्कूल,पानीपत सत्र (2022-23) कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत परिणाम देकर विद्यालय को गौरवान्वित किया। 12 मई 2023 को केंद्रीय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया जिसमें विद्यालय के सभी विद्यार्थी उच्चतम अंको से उत्तीर्ण हुए।10वीं कक्षा के 289 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। विद्यार्थियों के अथक परिश्रम और अभूतपूर्व प्रतिभा से ही यह उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त हुआ है। विद्यालय के प्राचार्य मधुप पराशर, शैक्षणिक सलाहकार मंजू सेतिया ने सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों तथा अध्यापकों को शानदार परिणाम के लिए बधाई दी। विद्यार्थियों के शानदार परिणाम से विद्यालय में उत्साह की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश का भविष्य हमारे होनहार छात्रों द्वारा उज्ज्वल होता है।
विद्यालय का परीक्षा परिणाम इस प्रकार रहा
प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के नाम प्रथम यंशिका 97.4 प्रतिशत द्वितीय कनिका 96.4 प्रतिशत तृतीय कार्तिक गर्ग 96 प्रतिशत
विभिन्न विषयों में विद्यार्थियों के अधिकतम अंक इस प्रकार हैं
सामाजिक विज्ञान- यंशिका- 100, सूचना प्रौद्योगिकी – अक्षिता -100