हेल्पिंग यूथ वेलफेयर सोसायटी और इनर व्हील क्लब पानीपत मिडटाउन द्वारा संयुक्त रूप से दसवां मेडिकल कैंप

0
337
Panipat news/10th Medical Camp jointly by Helping Youth Welfare Society and Inner Wheel Club Panipat Midtown
Panipat news/10th Medical Camp jointly by Helping Youth Welfare Society and Inner Wheel Club Panipat Midtown
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। हेल्पिंग यूथ वेलफेयर सोसायटी और इनर व्हील क्लब पानीपत मिडटाउन द्वारा संयुक्त रूप से दसवां मेडिकल कैंप लक्ष्मी नारायण मंदिर हरिबाग कॉलोनी में लगाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मेयर अवनीत कौर, सतनाम सिंह आसन कला, किसान यूनियन के उपप्रधान बिंटू मालिक जी पूर्व मेयर भूपेंद्र सिंह विकी कत्याल ने शिरकत की। इस मौके पर दोनो संस्थाओं के उपधाधिकारी मौजूद रहे। ज्ञात रहे की हेल्पिंग यूथ वेलफेयर सोसायटी और इनर व्हील क्लब पानीपत मिड्टाउन पहले भी समाज हित के कार्य करती रहें है वो किसी को इमरजेंसी रक्त दिलवाना हो या किसी को राशन की जरूरत हो या किसी बेसहारा को इलाज की जरूरत हो संस्था ऐसे कामों में अग्रणी रही है।

चैकअप कैंप में 20 डॉक्टर्स की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

इस मेडिकल चैकअप कैंप में 20 डॉक्टर्स की टीम ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संस्था के साथ इस मौके पर देवी मूर्ति हॉस्पिटल, आधार हॉस्पिटल पांचाल हॉस्पिटल , डॉक्टर भगवान दास क्लिनिक के डॉक्टर ने अपनी सेवाए दी इस मौके पर सभी को निशुल्क दवाई दी , 300 लोगों को फ्री चश्मे दिए गए और इस शिविर में बी एम डी टेस्ट फ्री टेस्ट किया गया जिसमें 250 लोगों ने इसका लाभ उठाया। देवी मूर्ति हॉस्पिटल ने इसमें पूर्ण योगदान दिया। इस मौके पर आए अतिथियों ने संस्था के कामों की प्रशंसा की।

 

Panipat news/10th Medical Camp jointly by Helping Youth Welfare Society and Inner Wheel Club Panipat Midtown
Panipat news/10th Medical Camp jointly by Helping Youth Welfare Society and Inner Wheel Club Panipat Midtown

मौजूद रहे

इस मौके पर संस्था के मेंबर परवीन वर्मा, उर्वशी भास्कर मोनिका बटला, राहुल तायल, गगन बजाज, श्रुति मुंजाल, श्रेया मिढ्ढा धनंजय सिंगला,पूनम गोयल, पूजा गोयल, अनुजा, मोना, समीक्षा,मोनिका, किरण, इनर व्हील क्लब पानीपत मिडटाउन की प्रधान प्रियंका दुआ, सचिव मुक्ता नागपाल, उपप्रधान अनिता बत्रा, आई एस ओ स्वाति गोयल, कोषाध्यक्ष रुचि बजाज, निवर्तमान प्रधान रितिका गर्ग, संपादिका अनु कालड़ा, पूर्व प्रधान सीमा बब्बर, नीतू छाबरा पूर्व प्रधान ज्योति रहेजा, पीडीसी डॉक्टर गीता गुप्ता, माला अवस्थी, नीरू गुगलानी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन