Panipat News 108 महा ज्योत के साथ की बाबा भोलेनाथ की आरती

0
110
Panipat News 108 Aarti of Baba Bholenath with Maha Jyot
पानीपत। 35 वां हरियाणा बोल बम कावड़ सेवा संघ की तरफ से शिव चौक सनौली रोड मंदिर में भगवान भोलेनाथ जी की 108 ज्योत से आरती की गई, जिसमें समाजसेवी विजय जैन और सुरेंद्र हुड्डा, सुभाष शर्मा ने बाबा भोलेनाथ की आरती की। ब्राह्मण परिवार पानीपत के प्रधान शिव मंदिर महंत ज्योतिषाचार्य पंडित देवनारायण उपाध्याय मंदिर पुजारी पंडित घनश्याम शास्त्री द्वारा मंत्रोच्चारण कर महा ज्योत का शुभारंभ किया। रात्रि 8 बजे 11 मिनट विद्वान ब्राह्मण द्वारा शंखनाद के साथ 108 महा ज्योत से बाबा भोलेनाथ की आरती की गई,  जिसमें पानीपत के गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे। शिव चौक सनौली रोड मंदिर पानीपत जिले का केंद्र बिंदु माना गया है। हरिद्वार से जल लेकर आने वाले शिव भक्त जो कि अलग-अलग जिलों से आते है और यही से होकर गुजरते है। शिव मंदिर के दर्शन करके ही अपने गंतव्य की ओर जाते है। इस मौके पर सरपरस्त अश्विनी जिंदल, मंदिर प्रधान मनोज जिंदल व एडवोकेट वीरेंद्र उपाध्याय, विनोद सैनी, भारत अरोड़ा, हरीश भाटिया, संजय ठाकुर, जय सिंह, दीपक पान, पूर्ण चंद्र मित्तल, तेलु राम, सुभाष गर्ग, एडवोकेट वीरेंद्र उपाध्याय, सोमपाल, मंगत राम, सीता राम,  सुनील, नवीन मलिक, कमल सैनी आदि मौजूद रहे।